1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आइवरी कोस्ट में सामूहिक कब्रें मिली

१० मई २०११

संयुक्त राष्ट्र के कार्यकर्ताओं को आइवरी कोस्ट में अलग अलग 10 कब्रगाहों में 68 शव मिले हैं. संयुक्त राष्ट्र के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सामूहिक कब्रें आबिदजान में मिली. जहां कई सप्ताह दो राजनीतिक दलों के बीच हिंसक झड़पें

तस्वीर: picture alliance/dpa

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि एक कब्र में 31 और दूसरे में 21 लोगों के शव योपोउगोन जिले में मिले हैं. माना जा रहा है कि यह हत्याएं लॉरां ग्बाग्बो के समर्थकों ने की हैं.

यह सामूहिक कब्रें संयुक्त राष्ट्र को शुक्रवार को मिलीं. इसके बाद यूएन मानवाधिकार उच्चायोग के जांचकर्ताओं ने गवाहों और मारे गए लोगों के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की.

हक ने बताया कि लोगों ने यहां और भी सामूहिक कब्रें होने की बात कही है. माना जा रहा है कि यह हत्याएं 12 अप्रैल को ग्बाग्बो के मिलिशिया ने की. और मारे गए सभी पुरुष हैं.

योपोउगोन में राष्ट्रपति अलासाने वतारा और ग्बाग्बो समर्थकों के बीच भारी युद्ध हुआ था. एक महीने वतारा और ग्बाग्बो के बीच मतभेद के बाद भारी संघर्ष हुआ. फ्रांस के सैनिक भी मदद के लिए आए. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक कम से कम 1000 लोग इस संघर्ष में मारे गए.

अबिदजान में संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार ऑफिस के उप निदेशक गुइलॉम न्गेफा ने बताया कि अभी तक मिले सभी शव पुरुषों के हैं और जिस दिन उनकी हत्या हुई थी उसी दिन उन्हें दफना दिया गया. शव निकाल लिए गए हैं. "हमारे पास पीड़ितों और गवाहों के नाम हैं."

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें