पिछले साल रूस ने इस्लामिक स्टेट के मुखिया अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की थी, लेकिन आंतकी समूह की ओर से जारी नये ऑडियो टेप ने एक बार फिर बगदादी की मौत पर सवाल उठा दिये हैं.
विज्ञापन
आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अबु बकर अल बगदादी का एक ऑडियो टेप जारी किया है. आईएस ने दावा किया है कि ऑडियो में आ रही आवाज बगदादी की है. पिछले साल रूसी अधिकारियों ने सीरिया के रक्का में बगदादी के मारे जाने का दावा किया था और कहा था कि रूसी हवाई हमले में बगदादी की मौत हो गयी है. जारी किए गये इस 46 मिनट के ऑडियो में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुये बगदादी ने पश्चिमी मुल्कों के खिलाफ लड़ाई को इराक, सीरिया, सऊदी अरब, और उत्तरी अफ्रीका में जारी रखने का संदेश दिया है. टेप में बगदादी ने उत्तर कोरिया की ओर से जापान और अमेरिका को दी गई हालिया धमकी और मोसुल में हुई लड़ाई का भी जिक्र किया है. मोसुल को जुलाई महीने में इराकी सेना ने चरमपंथियों के कब्जे से वापस ले लिया था. टेप में उसने दावा किया गया है कि अमेरिका, रूस के सामने कमजोर पड़ रहा है.
इस्लामिक स्टेट है क्या बला?
इस्लामिक स्टेट दुनिया का सबसे ताकतवर आतंकवादी गुट है. यह कभी अल कायदा से टूटा हुआ एक गुट था लेकिन अब यह उससे बहुत आगे निकल गया है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Souleiman
इस्लामिक स्टेट आया कहां से?
इस्लामिक स्टेट को आईएसआईएल, आईएसआईएस और दाएश के नामों से भी जाना जाता है. चरमपंथी विचारधारा को मानने वाला यह गुट कभी अल कायदा से अलग हुआ था. इराक पर 2003 के अमेरिकी हमले के बाद उपजे हालात में इसकी नींव पड़ी और इसका नेतृत्व अबु बकर अल बगदादी करता है. आईएस का मकसद इराक, सीरिया और उससे बाहर भी एक इस्लामिक राज्य यानी खिलाफत का निर्माण करना है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
कहां कहां से चलता है आईएस?
माना जाता है कि आईएस दुनिया के 18 देशों में सक्रिय है. इसने सीरिया और इराक के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर रखा है और सीरिया का शहर रक्का इसकी अघोषित राजधानी है. हालांकि जनवरी 2015 से आईएस ने अपने नियंत्रण वाली एक चौथाई जमीन गंवा दी है.
आईएस से कौन लड़ रहा है?
कई समूह आईएस के खिलाफ लड़ रहे हैं. अमेरिकी नेतृत्व में 50 से ज्यादा देशों का गठबंधन आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है. इस गठबंधन में कई अरब देश भी हैं. रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन में हवाई हमले किए हैं. क्षेत्रीय स्तर पर कुर्द पेशमर्गा बल (तस्वीर में) जमीन पर आईएस के खिलाफ लड़ रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/abaca/H. Huseyin
आईएस को पैसा कहां से मिलता है?
आईएस की आमदनी का मुख्य जरिया तेल और गैस की बिक्री है. माना जाता है कि सीरिया के एक तिहाई तेल उत्पादन पर अब भी आईएस का ही नियंत्रण है. हालांकि अमेरिकी नेतृत्व में हो रही हवाई कार्रवाई में आईएस के मूल्यवान ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. इसकी आमदनी के अन्य स्रोतों में टैक्स से मिलने वाली रकम, फिरौती और लूटी हुई बहुमूल्य वस्तुएं शामिल हैं.
तस्वीर: Getty Images/J. Moore
कहां कहां हमले किए?
आईएस ने दुनिया भर में होने वाले कई आंतकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली है. इस साल सबसे घातक हमला इराक की राजधानी बगदाद में हुआ जिसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए और बहुत से घायल हो गए. आईएस नेता अकेले स्तर पर धमाके करने वाले लोगों को बढ़ावा देते हैं, जिसमें आईएस के समर्थक गुट की मदद के बिना ही हमलों को अंजाम देते हैं.
आईएस और हथकंडे क्या हैं?
आईएस अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए कई हथकंडे इस्तेमाल करता है. उसके लड़ाकों ने सीरिया और इराक में बहुत सी ऐतिहासिक कलाकृतियों को लूटा और बर्बाद किया है. इसके अलावा धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों की हजारों महिलाओं को गुलाम बनाया गया है. आईएस सोशल मीडिया को अपना प्रोपेगेंडा फैलाने और लड़ाकों की भर्ती के लिए इस्तेमाल करता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Eid
कितने लोग बेघर हुए?
सीरिया में जारी संघर्ष के कारण वहां से लगभग साठ लाख लोग अन्य देशों में भागने के मजबूर हुए हैं. इनमें से बहुत से लोग पड़ोसी लेबनान, जॉर्डन और तुर्की गए हैं वहीं लाखों लोग यूरोप तक पहुंचे हैं. वहीं इराक में तीस लाख से ज्यादा लोग देश के अंदह ही विस्थापित हुए हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Souleiman
7 तस्वीरें1 | 7
यह रिकॉर्डिंग आईएस से जुड़े एक अन्य चरमपंथी समूह अल-फुरकान की ओर से जारी किया गया है. हालांकि अमेरिकी का खुफिया विभाग अब इस टेप की सत्यता की जांच कर रहा है. अमेरिकी खुफिया विभाग से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "हम इस ऑडियो टेप के बारे में जानते हैं, जिसे अबू बकर अल बगदादी का बताया जा रहा है. अब हम इसकी जांच कर रहे हैं." वहीं रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें इस रिकॉर्डिंग के बारे में कोई सूचना नहीं है.
आईएस के जुर्मानों का रेट
इस्लामिक स्टेट ने अपने कब्जे वाले इलाके में अलग अलग तरह के जुर्माने लगा रखे हैं. शोध संस्थान आईएचएस के मुताबिक यह रहा जुर्मानों का रेट...
तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Andersen
दाढ़ी बनाने पर, 100 डॉलर
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Souleiman
शराब रखने पर, 100 डॉलर और 50 कोड़े
तस्वीर: Getty Images/S. Platt
दाढ़ी छोटी करने पर, 50 डॉलर
तस्वीर: Reuters/A. Ismail
शराब पीने पर, 50 डॉलर और 50 कोड़े
तस्वीर: REUTERS/G. Tomasevic
सिगरेट रखने पर, 46 डॉलर (महिलाएं के लिए 23$)
तस्वीर: DW/F. Neuhof
महिलाओं के जुराब या दस्ताने न पहनने पर, 30 डॉलर
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Kilic
महिलाओं के तंग कपड़ों पर, 25 डॉलर
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Dilkoff
नमाज न पढ़ने पर, 25 डॉलर और 39 कोड़े
तस्वीर: Picture-Alliance/dpa/A. Jalil
सिगरेट पीने पर, 25 डॉलर
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Kilic
महिलाओं की आंखें दिखने पर, 10 डॉलर या एक ग्राम सोना