1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल का धमाल आज से

८ अप्रैल २०११

वर्ल्ड कप भले ही भारत की जीत के साथ खत्म हो गया हो लेकिन क्रिकेट के दीवाने देश भारत में इस खेल की भूख कभी खत्म नहीं होती. आज से आईपीएल के रूप में क्रिकेट का एक और मेला शुरू हो रहा है.

तस्वीर: UNI

इस बार आईपीएल में काफी कुछ नया है. पहली बार इसमें 10 टीमों के बीच मुकाबला होगा. सहारा पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स को पहली बार आईपीएल में शामिल किया गया है.

कप्तानों की बाजी

इस बार की खास बात है नए नए कप्तान. कई टीमें इस बार नए कप्तानों के साथ मैदान में उतर रही हैं. दो टीमें तो नई ही हैं. पुणे और कोच्चि. पुणे की कप्तानी किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर आए युवराज सिंह के पास है जबकि कोच्चि टस्कर्स की कमान श्रीलंका की उप कप्तानी से इस्तीफा देने वाले महेला जयवर्द्धने के हाथ में होगी. श्रीलंका की कप्तानी छोड़ने वाले कुमार संगकारा डेकन चार्जर्स हैदराबाद के नेता होंगे और कोलकाता नाइटराइडर्स का नेतृत्व करेंगे गौतम गंभीर.

तस्वीर: AP

एक बार डेकन चार्जर्स को आईपीएल जिता चुके एडम गिलक्रिस्ट के कंधों पर इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की जिम्मेदारी है. और दिल्ली डेयरडेविल्स की जिम्मेदारी दोबारा वीरेंद्र सहवाग को मिल गई है.

पहला मुकाबला

पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और नए कप्तान के साथ मैदान में उतर रही कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को होगा.

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जो अभी अभी वर्ल्ड चैंपियन टीम के भी कप्तान हैं. यानी इस वक्त वह कप्तानी के शिखर पर बैठे हैं. उनका मुकाबला कोलकाता टीम की कमान पहली बार संभाल रहे गौतम गंभीर से होना है. गंभीर भी कम जोश में नहीं हैं. वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत में उनकी अहम भूमिका रही.

तस्वीर: AP

कप्तान से कप्तानी

गंभीर कहते हैं कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत से आईपीएल में लोगों की दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ गई है. अब उनके सामने उनके ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होंगे. हालांकि गंभीर को ज्यादा टेंशन नहीं है. वह कहते हैं, "मैं इसके लिए बेसब्र हूं. यह एक अलग टूर्नामेंट है. वर्ल्ड कप में भले ही हम एक टीम में खेले, लेकिन आईपीएल में हम एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. बस हम मैदान में जाएंगे और अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे."

कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन पहले तीन आईपीएल टूर्नामेंटों में बेहद खराब रहा है. लेकिन गंभीर इस बात का दबाव नहीं लेना चाहते. वह कहते हैं, "हमारे ऊपर कोई अलग दबाव नहीं है. पिछले तीन साल में जो भी हुआ, वो इतिहास है. हमें आगे देखना होता है और हम आगे बढ़ रहे हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें