1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल के खिलाफ भूख हड़ताल

२० मई २०१२

क्रिकेट से ज्यादा विवादों में फंसी भारतीय क्रिकेट लीग आईपीएल के खिलाफ मोर्चा खुल गया है. भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने इसे बंद कराने के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उन्हें समर्थन भी मिल रहा है.

तस्वीर: DW

क्रिकेट को छोड़ कर हर तरह की खबरों के लिए सुर्खियों में आ चुका आईपीएल अपने पांचवें साल में बुरी तरह विवादों का शिकार हो गया है. महिला से छेड़खानी और मालिकों की बदतमीजी के अलावा फिक्सिंग का फंदा भी इस पर कस रहा है और ऐसे में बीजेपी नेता और विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल रह चुके कीर्ति आजाद ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वह दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

वहां जमा लोगों के मुखातिब होते हुए आजाद ने कहा, "जो भी मुझे देख रहा है. मैं एक चीज पूछना चाहता हूं कि क्या पारदर्शिता नहीं होनी चाहिए. खेल के अंदर बहुत ज्यादा राजनीति हो गई है. मैं तो सिर्फ इतनी उम्मीद कर सकता हूं कि राजनीति के अंदर भी कुछ खेल भावना आए." उन्होंने कहा, "भारत में क्रिकेट एक धर्म है. लेकिन यह जान कर अफसोस होता है कि युवा खिलाड़ी आईपीएल तो खेलना चाहते हैं लेकिन देश के लिए नहीं खेलना चाहते." इस मौके पर भारत के पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन भी मौजूद थे.

पांच साल पहले आईपीएल शुरू होने के साथ ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहा है. पहले सफल सीजन के बाद दूसरे सीजन के लिए भारत सरकार ने सुरक्षा के नाम पर अनुमति नहीं दी. लिहाजा टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका ले जाना पड़ा. इसके बाद आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी का विवाद उछला और उन्हें न सिर्फ इस्तीफा देना पड़ा, बल्कि वह देश से बाहर भी रह रहे हैं.

इस साल राजीव शुक्ला को आईपीएल कमिश्नर बनाया गया. राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाले शुक्ला के लिए आईपीएल मुश्किल साबित होता जा रहा है. हालांकि ज्यादातर मामलों में आईपीएल प्रशासन का कोई हाथ नहीं लेकिन विवाद बढ़ने के साथ इसकी आंच भी तेज हो रही है.

सबसे पहले पांच खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग में फंसे होने की बात सामने आई. एक भारतीय समाचार चैनल ने दावा किया कि बिलकुल लॉर्ड्स टेस्ट वाले अंदाज में आईपीएल के कुछ खिलाड़ियों ने पैसे लेकर यह तय कर लिया कि वह तय वक्त पर नो बॉल फेंक देंगे. स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद इन पांचों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया गया.

इसके बाद शाहरुख खान ने बवाल मचा दिया. आरोप है कि उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सिक्योरिटी गार्ड के साथ हाथा पाई की और अपशब्द भी कहे. इसकी वजह से उन पर वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर पांच साल की पाबंदी लगा दी. शाहरुख की वजह से क्रिकेट में भी फूट पैदा हो गई. बीसीसीआई ने कहा कि वह इस मामले को देखेगा लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अपने फैसले पर अड़ा रहा. शाहरुख के पास कोलकाता की टीम है, लिहाजा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके साथ खड़ी हो गईं, जबकि लालू यादव ने शाहरुख के बहाने आईपीएल को ही बंद कराने का सुझाव दे दिया.

अभी यह मामला चल ही रहा था कि आईपीएल का सबसे विवादित मामला सामने आ गया. बैंगलोर टीम के ल्यूक पोमर्सबाख पर दिल्ली के एक पांचसितारा होटस में अमेरिकी महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लग गया. इसके बाद पोमर्सबाख को जेल जाना पड़ा. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. बैंगलोर के मालिक सिद्धार्थ माल्या ने उस महिला पर भद्दे आरोप लगा दिए. इसके बाद अमेरिकी महिला ने इस मामले को भी आगे बढ़ाने का फैसला किया.

इन सबके बीच 1983 के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आजाद ने भूख हड़ताल का फैसला किया है. 53 साल के आजाद ने भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले हैं और वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी और सधी हुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भगवत झा आजाद के बेटे कीर्ति आजाद ने क्रिकेट की पारी के बाद बीजेपी के साथ राजनीति शुरू कर दी. वह इस समय दरभंगा से लोकसभा सांसद हैं.

एजेए/एएम (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें