1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल मामला: माल्या की बेटी से पूछताछ

१८ अप्रैल २०१०

आईपीएल के पैसे और टैक्स चोरी संबंधी मामले की जांच कर रहे आयकर विभाग ने विजय माल्या की बेटी पूछताछ की. माल्या की सौतेली बेटी पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने आयकर विभाग के छापे से पहले कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ ग़ायब किए.

आयकर विभाग का बाउंसरतस्वीर: AP

गुरुवार को मुंबई के एक होटल में आयकर विभाग के छापे से कुछ ही मिनट पहले एक रहस्यमयी महिला ने बाहर निकली. होटल की सीसीटीवी कैमरे में उस महिला का वीडियो क़ैद हो गया. इसके बाद महिला की ढूंढ खोज शुरू हुई. आईटी डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक अब उस 'रहस्यमयी महिला' की पहचान हो चुकी है, जो विजय माल्या की बेटी है. लैला महमूद आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के साथ काम करती हैं.

इस बीच मशहूर और चर्चित उद्योगपति विजय माल्या ने भी अपनी बेटी से पूछताछ की पुष्टि की है. माल्या ने कहा, ''मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. मेरी सौतेली बेटी लैला महमूद ललित मोदी के लिए काम करती है. मैंने ललित मोदी से बात की और उन्होंने बताया कि लैला ने आयकर विभाग को बयान दिया है.''

आईपीएल की चमक पर ग्रहणतस्वीर: UNI

आयकर विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि छापे से ठीक पहले लैला महमूद ने लैपटॉप और ज़रूरी फ़ाइलें होटल के कमरे से ग़ायब की. उस वक्त लैला महमूद को कोई पहचान नहीं सका था लेकिन अब परतें खुलती जा रही हैं.

सूत्रों का कहना है कि आईपीएल के ज़रिए की गई टैक्स की चोरी को लेकर अब कई अन्य लोगों को नोटिस भेजे जाने की तैयारी हो रही है. आने वाले दिनों में कई नामचीन लोगों के यहां छापे भी पड़ सकते हैं. मामले की जांच रहे विशेष दल ने वित्त मंत्रालय को अपनी शुरुआती रिपोर्टें भी भेज दी हैं.

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''हम अपनी जांच का दायरा बड़ा रहे हैं. आईपीएल में हुए वित्तीय लेन देन का हिसाब करने में थोड़ा वक्त ज़रूर लगेगा.'' पहले कहा जा रहा था कि आईपीएल की दो नई टीमों, पुणे और कोच्चि को लेकर ही जांच होगी. लेकिन अब आईपीएल की पूरी नीलामी प्रकिया और बोली लगाने वाले शक और सवालों के घेरे में आते दिख रहे हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें