1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल में खेलें पाकिस्तानी खिलाड़ीः देशमुख

३१ जनवरी २०१०

आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों लेने की तरफ़दारी करने वालों में शनिवार को केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख भी शामिल हो गए हैं. उनका कहना है कि इस टी20 टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने में कोई बुराई नहीं है.

देशमुख ने कहा, कहा शिव सेना के पास नहीं बचे मुद्देतस्वीर: AP

एक दिन पहले ही शिव सेना ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को न लिए जाने पर अफ़सोस जताने के लिए बॉलीवुड स्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के साझा मालिक शाह रूख़ ख़ान को आड़े हाथ लिया था.

शनिवार को महाराष्ट्र के लातूर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री विलासराव देशमुख ने कहा, "इंडियन प्रीमियर लीग एक बिज़नेस है और टीमों के मालिकों को पाकिस्तान समेत किसी भी देश के खिलाड़ी चुनने की आज़ादी है. इसमें खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए सरकार ने कोई शर्त नहीं रखी है."

शाह रूख़ ख़ान के ख़िलाफ़ शिव सेना के आंदोलन पर देशमुख ने कहा, "पाकिस्तान या किसी और देश के खिलाड़ी को आईपीएल में शामिल करने में कोई बुराई नहीं है. शिव सेना के पास कोई मुद्दा नहीं है, तो उन्होंने शाह रूख़ ख़ान के मुद्दे को ले लिया. खेल को खेल समझना चाहिए. इसमें राजनीतिक नहीं होनी चाहिए. खिलाड़ी का कोई धर्म नहीं होता."

देशमुख ने कहा कि मुंबई में कॉमनवेल्थ खेल कराने के प्रस्ताव को उनकी मंत्री परिषद ने ख़ारिज कर दिया था क्योंकि राज्य सरकार के पास इसके लिए पर्याप्त धन नहीं था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें