1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल में फिक्सिंग की रिपोर्ट गलतः आईसीसी

१५ सितम्बर २०१०

आईसीसी ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि आईपीएल 2 में खेलने वाले 29 खिलाड़ियों की मैच फिक्सिंग के सिलसिले में जांच की जा रही है. आईसीसी ने साफ किया कि इस तरह की कोई लिस्ट नहीं बनाई गई है.

तस्वीर: AP

आईसीसी के सीईओ हारून लोर्गाट ने बोर्ड के सदस्यों को भेजे ईमेल में कहा, "खास तौर पर पिछले 24 से 36 घंटों के बीच हमने नोट किया है कि मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई आईपीएल 2 में किसी मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग के मामले में 29 खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर रखे हुए है."

उन्होंने लिखा है, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि इस तरह की कोई लिस्ट नहीं बनाई गई है और हम समझते हैं कि यह मीडिया के दिमाग की उपज है, जिसका कोई बुनियाद नहीं है."

ब्रिटेन के एक अखबार ने पिछले दिनों खबर दी थी कि 2009 में आईपीएल 2 में खेलने वाले 29 क्रिकेटरों पर आईसीसी की नजर है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के दो क्रिकेटरों सहित कुछ बड़े नामों के शामिल होने की बात कही गई. हालांकि इसमें पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी का नाम नहीं था. पिछले साल भारत में आम चुनाव और उससे पहले मुंबई के आतंकवादी हमलों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2 भारत से दूर दक्षिण अफ्रीका में खेला गया. इसमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया था.

हाल ही में ब्रिटेन के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन कर दावा किया है कि पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर मैच फिक्सिंग में शामिल हैं. आईसीसी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद से मैच फिक्सिंग की खबरें इधर उधर से आ रही हैं.

लोर्गाट ने कहा कि अगर आईपीएल में फिक्सिंग जैसी कोई बात होती, हो हम संबद्ध क्रिकेट बोर्ड को इसके बारे में जानकारी देते.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें