1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल में मुन्नाभाई

३ सितम्बर २००९

सलमान ख़ान के बाद बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने भी आईपीएल की टीम ख़रीदने में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है. इसके लिए तो उन्होंने बाक़ायदा आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से मुलाक़ात भी की है.

आईपीएल टीम का इरादातस्वीर: UNI

आईपीएल ट्वेन्टी 20 क्रिकेट की बेहिसाब कामयाबी के बाद कई लोग इसकी तरफ़ आकर्षित होते जा रहे हैं. शाहरुख़ ख़ान, जूही चावला और प्रीटि ज़िन्टा तो पहले से ही आईपीएल टीमों के साथ जुड़ी हैं. इस साल शिल्पा शेट्टी भी राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गईं. इसके बाद सलमान ख़ान ने भी आईपीएल टीम ख़रीदने में दिलचस्पी दिखाई और अब इसमें मुन्नाभाई यानी संजय दत्त का नाम भी जुड़ गया है.

कामयाब रहे आईपीएल मैचतस्वीर: AP

क्रिकेट बोर्ड के विश्वस्त सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि संजय दत्त के आईपीएल टीम ख़रीदने की बात चल रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी, "हां, उन्होंने कल (बुधवार) ललित मोदी से मुलाक़ात की और आईपीएल टीम ख़रीदने के बारे में ब्योरा लिया."

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख़ ख़ान जहां कोलकाता टीम के मालिक हैं, वहीं प्रीटि ज़िन्टा मोहाली में भागीदार हैं और शिल्पा शेट्टी राजस्थान रॉयल्स की हिस्सेदार. कोलकाता टीम में जूही चावला की भी हिस्सेदारी है. संजय दत्त से पहले सलमान ख़ान ने भी टीम ख़रीदने के सिलसिले में ललित मोदी से मुलाक़ात की थी.

दो साल बाद 2011 में आईपीएल में दो नई टीमें शामिल हो रही हैं और सलमान ख़ान उनमें से एक को ख़रीदना चाहते हैं. इसके लिए अगली गर्मियों में बोली लगाई जाएगी. आईपीएल की शुरुआत से पहले इसकी कामयाबी पर सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन दो बार यह काफ़ी सफल रहा.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें