1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल-3 में नहीं हुई मैच फिक्सिंग: आईसीसी

२१ मई २०१०

आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी व सुरक्षा शाखा, एसीएसयू ने आईपीएल-3 को क्लीन चिट दी. एसीएसयू के मुताबिक आईपीएल-3 की जांच में मैच फिक्सिंग जैसी कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई. अब फोकस पाकिस्तान पर है.

आईपीएल को क्लीन चिटतस्वीर: AP

आईपीएल पर लग रहे मैच फिक्सिंग के आरोपों को ख़ारिज़ करते हुए आईसीसी एसीएसयू के प्रमुख ने कहा कि ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं. लॉर्ड्स में लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पूर्व कमिश्नर और एसीएसयू के प्रमुख पॉल कॉन्डोन ने कहा, ''आईपीएल-3 बेहद साफ सुथरा आयोजन लग रहा है.''

कॉन्डोन के मुताबिक आईपीएल पर अफवाहबाज़ी और बेवजह के आरोप लगे. उन्होंने कहा, ''भारतीय बोर्ड, आईपीएल, फ्रैंचाइजी, पत्रकारों और खिलाड़ियों में किसी ने भी आईपीएल पर मैच फिक्सिंग का विशेष आरोप नहीं लगया. जो कुछ भी हुआ वह आम अफ़वाहबाज़ी थी.''

आईपीएल-3 के दौरान सेमीफाइनल से ठीक पहले मैच फिक्सिंग की अफवाहें सुनाई पड़ रही थीं. कहा जा रहा था कि करोड़ों अरबों रुपये के सट्टे के चक्कर में कुछ खिलाड़ी नतीजे पलट रहे हैं. कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि टूर्नामेंट को दिलचस्प बनाने के लिए ताकतवर टीमें जानबूझ कर हार रही है, ताकि सेमीफाइनल की तस्वीर साफ न हो और हर मैच में जान बनी रहे. इन सभी आरोपों को आईसीसी ने खारिज किया है.

दानिश कनेरिया फंसेतस्वीर: AP

लेकिन जांच शाखा का शक पाकिस्तानी टीम पर गहराता जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कह चुका है कि इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल थे. पीसीबी का दावा है कि सिडनी टेस्ट में मैच फिक्सिंग हुई और उसके पास इसके सबूत भी हैं जो आईसीसी को दिए जाएंगे. सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए 175 रन चाहिए थे. इसके बाद टीम एक विकेट खोकर 50 रन बना भी चुकी थी. फिर अचानक पूरी टीम 138 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान मैच 36 रन से हार गया. पीसीबी को शक है कि मैच फिक्सिंग की वजह से यह हुआ.

एसीएसयू प्रमुख पॉल कॉन्डोन का कहना है कि अब जांच पाकिस्तानी टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की हो रही है. पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर दानिश कनेरिया काउंटी क्रिकेट में मैच फिक्सिंग करने के मामले में फंस चुके हैं, इस वजह से भी शक और गहरा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें