1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल 4: शुरुआती दौर में 14 मैच

१० जनवरी २०११

इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में भाग लेने वाली सभी दस टीमों को पहले दौर में 14 मैच खेलने होंगे. बोली में बिके 127 खिलाड़ी जिसमें भारत से सबसे ज्यादा 45 खिलाड़ी शामिल.

8 अप्रैल से 28 मई तक चलने वाले आईपीएल-4 में सभी 10 टीमें पांच टीमों के खिलाफ दो दो मैच खेलेंगी जबकि चार अन्य के साथ एक मैच. आईपीएल भारत की टी-20 लीग प्रतियोगिता है जो बीसीसीआई आयोजित करता है. बीसीसीआई ने बताया, "आईपीएल 2011 सत्र में हर टीम 14 मैच खेलेगी. सात अपने घरेलू मैदान पर और सात बाहर."

ड्रॉ के हिसाब से 2010 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स नई टीमों कोच्चि और सहारा पुणे वॉरियर्स के साथ खेलेगी. इसके अलावा नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के साथ उसके मैच होंगे. चेन्नई के घरेलू मैदान पर मैच डेल्ही डेयर डेविल्स और डेक्कन चार्जर्स के साथ होंगे. धोनी की कप्तानी वाली टीम के बाहर मैच किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के साथ होंगे.

रविवार को बैंगलोर में खिलाड़ियों की बोली लगी. 55 खिलाड़ियों को 99 लाख अमेरिकी डॉलर में खरीदा गया. बीसीसीआई ने कहा, "आईपीएल के नियमों के मुताबिक नए भारतीय खिलाड़ियों को तय फीस पर लिया जा सकेगा. तय फीस खिलाड़ी के पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच या ए सूची के क्रिकेट मैच के आधार पर तय होती है."

वेतन की तय संरचना के हिसाब से जिन खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी, फर्स्ट क्लास या ए सूची का मैच 2009-10 या 2010-11 में नहीं खेला है उन्हें सालाना दस लाख रुपये दिए जाते हैं, जबकि 2006 से 2009 तक यह मैच खेल चुके क्रिकेटरों को 20 लाख रुपये सालाना मिलते हैं. जो खिलाड़ी 2005 या और पहले रणजी या फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं उन्हें 30 लाख प्रतिवर्ष दिए जाने का प्रावधान है.

रविवार को बैंगलोर में खिलाड़ियों की बोली खत्म होने के साथ 127 खिलाड़ी बिके. इनमें सबसे ज्यादा 45 भारतीय रहे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 36, दक्षिण अफ्रीका के 18, श्रीलंका के 9, इंग्लैंड के 7, न्यूजीलैंड के 7, वेस्ट इंडीज के तीन, बांग्लादेश का एक और नीदरलैंड्स का एक खिलाडी है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः वी कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें