1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल-5 में पुणे निराश नहीं करेगा: युवी

२० मई २०११

आईपीएल में पहली बार खेल रही पुणे वॉरियर्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वह खिताबी दौड़ से बाहर हो गई है. हालांकि टीम के कप्तान युवराज सिंह ने उम्मीद जताई है कि आईपीएल-5 में खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे.

तस्वीर: UNI

पुणे वॉरियर्स ने आईपीएल में 13 मैच खेले लेकिन टीम 9 मैच हार गई और लीग में फिलहाल 9वें स्थान पर है. पुणे वॉरियर्स सहारा ग्रुप की टीम है. युवराज ने कहा कि यह टीम का पहला सीजन था और उन्हें उम्मीद है कि अगले साल खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. आईपीएल के मौजूदा सीजन में पुणे वॉरियर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. "हम एक टीम के तौर पर बेहतर नहीं खेल पाए. आशीष नेहरा और एंजेलो मैथ्यूज जैसी खिलाड़ियों के न खेल पाने का भी नुकसान हुआ."

तस्वीर: UNI

युवराज ने मोहनीश मिश्रा और राहुल शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की खास तौर पर तारीफ की. युवराज के मुताबिक एक लेग स्पिनर राहुल शर्मा भारत के लिए अच्छी संभावनाएं पैदा करते हैं. "उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की है और अब तक वह 17 विकेट ले चुके हैं. हम उनकी बल्लेबाजी और फील्डिंग में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं. आने वाले दिनों में वह वनडे क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी के रूप में उभर सकते हैं." सौरव गांगुली की आईपीएल में वापसी पर युवराज ने कहा है कि वह फिर से अवसर मिलने के हकदार हैं लेकिन उन्हें कुछ समय दिया जाना जरूरी है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर बेहद व्यस्त रहने पर युवराज ने कहा कि खिलाड़ी जानते हैं कि वे कितनी क्रिकेट खेल रहे हैं. खिलाड़ी इसके लिए खुद को तैयार कर लेते हैं. लेकिन युवराज भी मानते हैं कि सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और जहीर खान जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया जाना जरूरी है ताकि वे फिर से तरोताजा हो सकें. इसका फायदा युवाओं का भी मिलता है क्योंकि उन्हें टीम में अवसर मिलता है ताकि वे अपनी क्षमता साबित कर सकें.

भारत आने वाले दिनों में पहले वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज खेलगा जिसके बाद उसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने हैं. विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए युवराज बेहद उत्साहित हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें