1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपैड पर भारी पड़ा देसी एडम टेबलेट पीसी

१७ फ़रवरी २०१०

भारत में आईआईटी और आईआईएम के कुछ छात्रों ने एप्पल के आईपैड को कड़ी टक्कर देने वाला एडम टेबलेट पीसी बनाया. बार्सिलोना की मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेंस में पेश हुए एडम टेबलेट पीसी ने दुनिया को चौंकाया.

तस्वीर: AP

एडम टेबलेट पीसी को बनाने वाले भारतीय युवाओं की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. आईआईटी और आईआईएम से पास हुए इन छात्रों ने तीन साल पहले हैदराबाद में अपनी कंपनी बनाई और तकनीक के विशुद्ध भारतीय अवतार एडम टेबलेट पीसी पर काम करना शुरू किया.

तीन साल की मेहनत के बाद रविवार को इन युवाओं ने एडम टेबलेट पीसी को स्पेन के शहर बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया और दुनिया भर के कंप्यूटर बाज़ार में हलचल मचा दी. एडम टेबलेट पीसी के कई फ़ीचर्स एप्पल के आईपैड से काफ़ी बेहतर हैं. आईपैड की क़ीमत जहां 499 डॉलर है वहीं एडम टेबलेट 325 डॉलर में मिलेगा. मेमोरी, कंप्यूटर इंटरनेट स्पीड और बैटरी लाइफ़ के मामले भी एडम ने कमाल कर दिखाया है.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के बाद तकनीकी विशेषज्ञों ने एडम और आईपैड की तुलना की और एडम को ही भारी बताया. एक बार बैटरी फ़ुल चार्ज करने पर आईपैड 10 घंटे तक चल सकता है और वीडियो देखते हुए 6 घंटे तक. जबकि, भारतीय टेबलेट पीसी एडम की बैटरी लाइफ 20 घंटे हैं और लगातार 16 घंटे तक इस पर वीडियो देखे जा सकते हैं.

27 जनवरी को आया था आईपैडतस्वीर: AP

इंटरनेट सर्फ़ करने के लिए जहां आईपैड में सिर्फ़ एप्पल ओएस सिस्टम है वहीं एडम गूगल क्रोम और फायरफॉक्स के साथ चल सकता है. एडोब फ्लैश 10.1 वर्जन होने की वजह से एडम टेबलेट पीसी की रफ़्तार आईपैड से कहीं ज़्यादा तेज़ है. आईपैड में मेमोरी बढ़ाई नहीं जा सकती, वहीं एडम टेबलेट पीसी की मेमोरी ग्राहक एसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ा सकते हैं. फ़िलहाल इसमें तीन मेमोरी ऑप्शन हैं, 16 जीबी, 32 जीबी और 64जीबी.

लेकिन एलसीडी स्क्रीन के मामले में आईपैड एडम से आगे है. एडम में 10 इंच की सामान्य स्क्रीन है. लेकिन इसके बावजूद दुनिया भर के ऐसे बाज़ारों में जहां एप्पल और आईपैड मशहूर ब्रैंड बन चुके हैं, एडम तेज़ी से उभरता जा रहा है. विशेषज्ञ इसकी तारीफ़ में कहते हैं कि यह सस्ता है, प्रदर्शन और फ़ीचर्स के मामले भी आईपैड से अच्छा है. एडम टेबलेट पीसी इसी साल जून में भारत और अमेरिका में एक साथ लॉन्च किया जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें