1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपैड-2 आ रहा है बाजार में

११ मार्च २०११

एप्पल का टेबलेट कंप्यूटर आईपैड-2 शुक्रवार से बाजार में होगा. टच स्क्रीन टेबलेट कंप्यूटर के बाजार पर एप्पल कंपनी की नजर. आईपैड के मूल संस्करण की तुलना में काफी बदलाव हुए हैं. कीमत 499 डॉलर से लेकर 829 डॉलर तक है.

तस्वीर: AP

आईपैड-2 के लिए एप्पल ऑनलाइन बुकिंग कर रहा है. एप्पल के चीफ एक्जीक्यूटिव स्टीव जॉब्स ने पिछले हफ्ते इसे दुनिया के सामने पेश किया. अब यह अमेरिका की 236 दुकानों में अपनी मौजूदगी का एहसास कराने और ग्राहकों की जेब ढीली करने को तैयार है. आईपैड की तुलना में दूसरा संस्करण एक तिहाई पतला है, 15 फीसदी हल्का है और पुराने वर्जन की तुलना में जल्दी काम करता है. यूजर्स को तस्वीर खींचने, वीडियो बनाने में अब मुश्किलें पेश नहीं आएंगी.

आईपैड एक ऐसा टेबलेट कंप्यूटर है जिसे एप्पल कंपनी ने ऑडियो विजुअल मीडिया, किताबों, फिल्मों, संगीत, खेल और अन्य सामग्रियों को देखने पढ़ने के लिए तैयार किया है. इसका आकार और वजन मौजूदा स्मार्टफोन और लैपटॉप के बीच का है. टेबलेट कंप्यूटर पर्सनल मोबाइल कंप्यूटर होते हैं जो मोबाइल फोन से बड़े होते हैं और फ्लैट टच स्क्रीन से जुड़े होते हैं. इन्हें स्क्रीन पर टच करके चालाया जा सकता है.

और तेज और सक्षम आई पैड 2तस्वीर: AP

एप्पल कंपनी ने पिछले साल डेढ़ करोड़ आईपैड बेचे जिससे उसे 10 अरब डॉलर का फायदा हुआ और ग्राहकों के लिए इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस के मामले में एक नया बाजार खुल गया. दर्जनों कंपनियां अब बाजार में अपना टच स्क्रीन टेबलेट लाने के लिए माथापच्ची कर रही हैं. अधिकतर कंपनी मशीनों को चलाने के लिए गूगल के एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर का सहारा ले रही हैं.

लेकिन दक्षिण कोरिया की सैमसंग कंपनी की गैलेक्सी टैब को छोड़ दें तो अन्य टेबलेट निर्माताओं को ज्यादा सफलता नहीं मिली है. तकनीक के क्षेत्र में रिसर्च करने वाली फर्म गार्टनर ने अनुमान लगाया है कि इस साल दुनिया भर में 5 करोड़ 50 लाख से ज्यादा टेबलेट कंप्यूटरों की बिक्री होगी. वहीं दूसरी फर्म ने कह दिया है कि एप्पल के पास चिंतित होने की वजह नहीं है.

वॉल स्ट्रीट जरनल और न्यू यॉर्क टाइम्स जैसे बड़े अखबारों में आईपैड-2 को बेहतरीन आंका गया है और इसी माहौल में उसे बाजार में लाने की तैयारी है. वॉल स्ट्रीट जरनल के वॉल्टर मूसबर्ग ने बताया, "पहले मॉडल की तरह क्रांतिकारी होने के बजाए यह चरणबद्ध सुधार का प्रतीक है." मॉसबर्ग के मुताबिक आईपैड-2 टेबलेट की रेस में कम से कम अभी कुछ समय तक एप्पल को आगे रखेंगे.

मॉसबर्ग की सलाह है कि जो लोग पहले से आईपैड का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए जरूरी नहीं है कि वे नया वर्जन खरीदें. एप्पल आईपैड-2 को फिलहाल आईपैड के असली वर्जन की कीमत पर ही बेच रहा है. इसकी कीमत 499 डॉलर से लेकर 829 डॉलर तक है. 25 मार्च से आईपैड-2 ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्रिटेन, कनाडा, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, जापान, लक्जमबर्ग, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन और स्विट्जरलैंड में उपलब्ध होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें