1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईफोन, आईपैड के बाद आई ग्रैमी

२३ दिसम्बर २०११

एपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स का हाल में देहांत हो गया था, लेकिन अब संगीत जगत भी उनके योगदान को ग्रैमी म्यूजिक एवार्ड्स के जरिए मान्यता देना चाहती है.

ग्रैमी संगठन ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि आईपॉड, आईफोन और आईपैड स्टीव जॉब्स की वजह से इतने मशहूर हुए हैं और इसलिए संगठन उनके इस योगदान के लिए ट्रस्टी एवार्ड से सम्मानित कर रहा है. पिछले अक्तूबर जॉब्स की मौत पैंक्रियास के कैंसर से हुई थी. ग्रैमी पुरस्कार देने वाली अमेरिकी नैशनल अकादमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसस के मुताबिक, स्टीव जॉब्स ने "ऐसी चीजें और ऐसी तकनीक का सृजन किया और हमारे संगीत, टीवी, फिल्मों और किताबों को देखने का तरीका बदला."

जॉब्स के अलावा ग्रैमी का लाइफटाइम एचीवमेंट एवार्ड ऐलमन ब्रदर्स बैंड, ग्लेन कैंपबेल, ऐंटोनियो कार्लोस जोबिम, जॉर्ज जोन्स और सोल गायक मेम्फिस हॉर्न्स और जिल स्कॉट-हेरन को दिया जा रहा है. जोबिम की मौत 1994 में 67 साल की उम्र में हुई.

टॉम जोबिमतस्वीर: Folha Imagem

वे ब्राजील के सबसे प्रभावशाली गायकों में गिने जाते हैं और उन्हीं की वजह से ब्राजील का बोसा नोवा संगीत दुनियाभर में मशहूर हुआ. विनिसियुस दे माराएस के साथ मिलकर जोबिन ने "गर्ल फ्रॉम इपानेमा" गाना लिखा था. 1962 में लिखा गया यह गीत दुनिया भर में ब्राजीली संगीत की पहचान बन गया. फ्रैंक सिनैट्रा, नैट किंग कोल और मैडोना जैसे पॉपस्टारों ने भी इस गाने को अपने स्टाइल में गाया है.

67 साल की डायना रॉस को भी लाइफ टाइम एवार्ड दिया जा रहा है. रॉस कई दशकों से गा रही हैं और उन्हें कई बार ग्रैमी के लिए नामांकित भी किया गया है. लेकिन जिंदगी में पहली बार रॉस ग्रैमी पा रही हैं. रिकॉर्डिंग अकादमी के प्रमुख नील पोर्टनो ने कहा, "इस तरह के विभिन्न तरह के संगीतकारों को सम्मानित करना अपने आप में हमारे लिए गर्व की बात है. इनकी कला और इनकी उपलब्धियों से संगीत उद्योग पर बहुत प्रभाव पड़ा है."

रिपोर्टः एपी, एएफपी/एमजी

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें