1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईफोन-चार से बेहतर पांच

१९ सितम्बर २०१२

एपल के शेयर आसमानों को छू रहे हैं. आईफोन 5 के एलान के बाद कंपनी को अभी से 20 लाख ऑर्डर मिल चुके हैं. आईफोन 5 के बाजार में आने के कुछ देर बाद से ही फैंस इसे पाने के लिए उत्सुक हो रहे हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

आईफोन 5 बाजार में आ रहा है. इस घोषणा के 24 घंटों बाद एपल के शेयर 700 डॉलर में बिकने लगे. 20 लाख फोन के लिए अभी से ऑर्डर आ चुके हैं और पिछले साल इसकी आधी संख्या ने एपल मोबाइल फोनों के लिए भीड़ लगाई थी. कंपनी चाहती है कि फोन निकालने के पहले हफ्ते में ही एक करोड़ फोन बिक जाएं. लगता है कि कंपनी इस मंजिल को हासिल कर सकेगी.

स्टर्न एजी एंड लीच इंक में काम कर रहे शॉ वू कहते हैं कि इस तिमाही में आईफोन की बिक्री दो करोड़ साठ हजार तक पहुंच जाएगी. ब्लूमबर्ग न्यूज के विश्लेषकों का कहना है कि इस साल के अंत तक पांच लाख 80 हजार आईफोन बेचे जाएंगे. इसका मतलब है कि कंपनी की आमदनी इस साल 36 अरब डॉलर होगी.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

आईफोन 5 में पुराने फोन के मुकाबले ज्यादा बेहतर प्रोसेसर है. इसका स्क्रीन और आईफोन मॉडेल के मुकाबले बड़ा है और इसका कैमरा भी ज्यादा अच्छा है. शुक्रवार को यह बाजार में मिल सकेगा. अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, ब्रिटेन और कुछ और देशों में पहले से ऑर्डर किया जा सकता है.

एपल में मार्केटिंग के वरिष्ठ अधिकारी फिलिप शिलर का कहना है कि आईफोन 5 के ऑर्डर आईफोन 4एस से ज्यादा हैं और ग्राहकों की उत्सुकता भी बहुत बढ़ी है.

एमजी/एजेए (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें