1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईफोन पर हिट एंग्री बर्ड और फेसबुक

Priya Esselborn१० जनवरी २०१२

दुनिया भर के स्मार्टफोन को बगलें झांकने पर मजबूर करने वाले आईफोन पर पिछले साल एंग्री बर्ड्स और फेसबुक की धूम रही. दोस्तों से संपर्क, वक्त गुजारने में मददगार खेल और खोज के साथ छूट जाने पर याद दिलाने वाले एप्लिकेशन हिट.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

वैसे आईफोन बनाने वाले एप्पल का कहना है कि कुछ ऐसे एप्लिकेशन भी हैं जिन्होंने उम्मीद से बढ़ कर कामयाबी हासिल की. सोशल नेटवर्किंग साइटों की लिस्ट में फेसबुक टॉप पर है. फेसबुक तो वैसे भी कामयाबी की एक जीती जागती मिसाल है. घर से लेकर रेस्तरां, दफ्तर, सिनेमा यहां तक कि बाजार में भी लोग फेसबुक से जुड़े रहना चाहते हैं. जर्मन कार कंपनी मर्सिडिज ने तो अब अपनी कार में भी फेसबुक की सुविधा का एलान कर दिया है. इसी हफ्ते लास वेगास में इसे लांच किया जाएगा. यानी अब कार में चलते वक्त भी आप फेसबुक पर रह सकते हैं वो भी बगैर लैपटॉप या स्मार्टफोन के. वैसे यह सुविधा गाड़ी में केवल ड्राइवर को ही मिलेगी वो भी कुछ सीमित सुविधाओं के साथ.

तस्वीर: Messe Düsseldorf/ctillmann

लेकिन दोस्तों से संपर्क जोड़ने के मामले में बात यहीं नहीं रुकी. एप्लिकेशन बनाने वालों के लिए मार्केटिंग करने वाली कंपनी फिक्सू के वाइस प्रेसिडेंट क्रेग पाली कहते हैं, "इसमें स्काइप, मुफ्त में एसएमएस भेजने वाले एप्लिकेशन और बंप भी शामिल हैं. इन सारे एप्लिकेशन ने दोस्तों के साथ संपर्क और बातचीत को आसान बना कर हमारी जिंदगी में काफी सुधार किया है."

तस्वीर: dapd

संगीत की दुनिया में पंडोरा ने सबसे ज्यादा ग्राहक बटोरे हैं, जो लोगों की रुचि के मुताबिक रेडियो स्टेशन तैयार करता है. इसके अलावा 50 हजार से ज्यादा स्थानीय और ग्लोबल स्टेशनों को अपने अंदर समेटने वाले ट्यूनेल्न रेडियो प्रो इस कतार में दूसरे नंबर पर है. अगर मोबाइल पर मौजूद खेलों की बात की जाए तो कई लोगों के साथ खेले जाने वाले वर्ड्स विद फ्रेंड्स और एंग्री बर्ड सबसे ज्यादा डाउनलोड और इस्तेमाल किए गए एप्लिकेशन हैं. पैसे दे कर डाउनलोड किए जाने वाले 10 सबसे लोकप्रिय एप्लिकेशन में 9 खेलों वाले हैं. इनके बारे में पाली का कहना है, "ये हमारे उस पांच मिनट के वक्त में इस्तेमाल होते हैं जो हम ट्रेन या किसी मुलाकात के इंतजार में बिताते हैं."

पाली ने यह भी बताया कि मोबाइल फोन बहुत तेजी से कैमरे की भी जगह लेते जा रहे हैं. यही वजह है कि वीडियो और फोटो वाले एप्लिकेशन भी लोगों को खूब भा रहे हैं. कैमरे से जुड़े आईफोन के एप्लिकेशन में इस साल सबसे ज्यादा कामयाब रहा है, इंस्टाग्राम. यह आईफोन इस्तेमाल करने वालों को तस्वीर लेने, फिल्टर लगाने और उन्हें अपने दोस्तों के साथ बांटने की सुविधा देता है. कैमरा प्लस आईफोन के कैमरे में जूम जैसी सुविधाएं जोड़ देता है.

सेहत और फिटनेस की दुनिया में कैलोरी काउंटर एंड डाइट ट्रैकर और नाइक प्लस जीपीएस हिट रहे हैं. हालांकि इन्हें दूसरी श्रेणियों के मुकाबले बहुत कम कामयाबी मिली है. लाइफस्टाइल के मामले में ग्रुपॉन और पिंप योर स्क्रीन को कामयाबी मिली है. इसी तरह मनोरंजन के मामले में नेटफ्लिक्स और फैटबूथ लोगों को भाए. पाली का कहना है कि मुफ्त में डाउनलोड होने वाले एप्लिकेशन लोगों को ज्यादा भाते हैं और यही वजह है कि एप्लिकेशन तैयार करने वाले इनका मुफ्त वर्जन भी ला रहे हैं. बीता साल इस मामले में भी बड़े बदलाव लाने वाला रहा है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें