1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी की सख्ती से पीसीबी में हरकत

२४ अक्टूबर २०१०

आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उसके खिलाड़ियों के व्यवहार पर लाल आंखें दिखाई है. पीसीबी ने खिलाड़ियों पर नजर रखने का वादा करते हुए छह सदस्यीय समिति बनाई. खिलाड़ियों के बचपन से जवानी तक के सफर की जांच होगी.

तस्वीर: AP

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कई वजहों से सुर्खियों में रहती है. आए दिन खिलाड़ियों के बीच चल रही तनातनी या फिक्सिंग जैसे विवादों को लेकर टीम खबरों में अपना स्थान बनाती है. एक को कप्तानी मिलती है, दो उसे हटाने के लिए आपस में मिल जाते हैं. फिर उनमें से एक कप्तान बनता और जोड़ तोड़ का खेल लगा रहता है. ऐसी परिस्थितियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल को लगने लगा है कि पाकिस्तानी टीम के चलते क्रिकेट की छवि खराब हो रही है.

पीसीबी अध्यक्ष एजाज बटतस्वीर: AP

इसलिए आईसीसी ने पीसीबी को चेतावनी दी कि वह अपने खिलाड़ियों पर लगाम लगाए. इस चेतावनी के फौरन बाद शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जाकिर खान समेत छह सदस्यों की एक समिति बना दी. यह समिति टीम के हर खिलाड़ी पर नज़र रखेगी. खिलाड़ियों के आचरण और आपसी व्यवहार को भी पीसीबी अधिकारियों की नजरों से गुजरना होगा.

पीसीबी के मुताबिक यह कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया है. जाकिर खान ने कहा, ''यह समिति खिलाड़ियों की पृष्ठभूमि और अनुशासन के रिकॉर्ड चेक करेगी. घरेलू और राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले सभी खिलाड़ी इसकी जद में होंगे.''

खान ने कहा कि समिति आईसीसी के सख्त लहजे के बाद बनाई गई है. कमेटी में पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट के निदेशक सुल्तान राणा, मुख्य चयनकर्ता मोहसिन खान और बोर्ड के सुरक्षा मामलों के प्रमुख वसीम अहमद और ख्वाजा नजम शामिल हैं. आईसीसी ने पीसीबी को भ्रष्टाचार के खिलाफ पुख्ता कदम उठाए जाने के लिए 30 दिन की मोहलत दी है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें