1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी कैलेंडर में आईपीएल के लिए जगह नहीं

७ जुलाई २०११

आईसीसी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा जरूरी है. उसके मुताबिक भावी दौरा कार्यक्रम में आईपीएल के लिए फिलहाल कोई जगह नहीं है. लेकिन अनौपचारिक तौर पर उसने आईपीएल के लिए खिड़की खुली रखी है.

तस्वीर: Fotoagentur UNI

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को इस विचार को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि उसने इंडियन प्रीमियर लीग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में जगह दे दी है. आईसीसी ने कहा कि सालाना गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह मुद्दा नहीं उठा और ना ही बीसीसीआई ने इस पर जोर दिया है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारुन लोगार्ट का कहना है भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी पर इस मुद्दे पर जबरन दबाव डालने की कोशिश नहीं की. आईसीसी ने भी इस पर विचार नहीं किया है. हालांकि भविष्य में फ्यूचर टूर प्रोग्राम में कुछ जगह जरूर खाली है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा जरूरी

लोगार्ट ने कहा, "नहीं, आईपीएल के लिए एफटीपी में कोई खिड़की नहीं है. इस मुद्दे पर आईसीसी बोर्ड बैठक में चर्चा नहीं हुई और ना ही आईपीएल या बीसीसीआई ने जगह के लिए अनुरोध किया है. इसके विपरीत, बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रमुखता को पूरी तरह जानता है और उसकी सराहना की जानी चाहिए कि उसने श्रीलंका प्रीमियर लीग पर अपना रूख साफ किया और अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जिम्मेदारी का एहसास दिलाया." फ्यूचर टूर प्रोग्राम को आईसीसी की एक्जिक्यूटिव बोर्ड की मंजूरी है और चीफ एक्जिक्यूटिव कमेटी की सलाह पर बनी है.

चैंपियंस लीग टी 20 के लिए जगह

एफटीपी में आधिकारिक तौर पर हर साल सितंबर में चैंपियंस लीग टी 20 के लिए दो सप्ताह की जगह है. आईपीएल के लिए अनौपचारिक रूप से जगह छोड़ी गई है. आईपीएल के पहले चार संस्करण अप्रैल और मई के महीने में हुए हैं. अगले साल आईपीएल 4 अप्रैल से लेकर 27 मई के बीच होना है. लोगार्ट ने उस शंका को भी खारिज करने की मांग की है जिसमें बीसीसीआई अपने वित्तीय कारणों से आईसीसी से ज्यादा प्रभावशाली बन गया है. लोगार्ट ने जोर दिया है कि बीसीसीआई उतना ही शक्तिशाली है जितने कि सदस्य देश.

रिपोर्ट: पीटीआई/ आमिर अंसारी

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें