1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी ने फर्जी ईमेल से सावधान किया

४ फ़रवरी २०११

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था आईसीसी ने बताया है कि उसके नाम से कुछ लोग फर्जी ईमेल भेज रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कैश तोहफा दिया जा रहा है. लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है.

तस्वीर: picture-alliance / dpa / Themendienst

आईसीसी ने कहा कि इंटरनेट के ठग लोगों को ऐसे मेल भेज रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि अगर उन्हें नकद पैसे चाहिए तो अपने निजी आंकड़े उपलब्ध कराएं. इसमें लोगों से यह भी कहा जा रहा है कि वे अपने पुरस्कार पाने के लिए छोटी से रकम एक थर्ड पार्टी बैंक अकाउंट में जमा कराएं.

इसके बाद आईसीसी ने सफाई देते हुए कहा, "आईसीसी का कहना है कि वह न तो खुद ऐसा कोई कार्यक्रम चला रही है और न ही किसी को ऐसे कार्यक्रम का ठेका दिया गया है. इसने इस मामले में कोई थर्ड पार्टी को भी नियुक्त नहीं किया है."

इस बयान में कहा गया है, "इसके अलावा आईसीसी यह भी कहना चाहती है कि वह कभी भी आपसे निजी आंकड़े ईमेल से भेजने या किसी थर्ड पार्टी के नाम पर किसी अकाउंट में पैसे जमा करने को नहीं कहेगी."

क्रिकेट एजेंसी का कहना है कि ऐसे ईमेल का जवाब नहीं देना चाहिए और कानूनी एजेंसियों को इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए. वैसे मीडिया और कारोबार जगत में वर्ल्ड कप को लेकर कई प्रतियोगिताएं शुरू हो चुकी हैं. भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में 19 फरवरी से वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें