1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी ने लगाई सरकारी छेड़छाड़ पर रोक

३० जून २०११

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी आईसीसी ने सदस्य देशों पर राजनेताओं को राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड में मनोनीत करने की प्रथा पर रोक लगा दी है.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी लोर्गाटतस्वीर: AP

आईसीसी ने राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्डों में सरकारी हस्तक्षेप को रोक कर खेल को सरकारी प्रभाव से मुक्त करने का वचन दिया है. हांगकांग में एक मीडिया सम्मेलन में आईसीसी ने कहा कि उसने खेल में निष्पक्ष चुनाव और आजादी के महत्वपूर्ण सिद्धांत को लागू करने का फैसला किया है.

आईसीसी के बयान में कहा गया है, "तय किया गया है सभी सदस्य बोर्डों को जून 2012 में होने वाले वार्षिक सम्मेलन से पहले प्रावधानों को लागू करना होगा और उन पर किसी भी प्रकार के प्रतिबंधों पर विचार करने से पहले उन्हें अतिरिक्त 12 महीने दिए जाएंगे."

इन सुधारों के बाद आईसीसी को उस सदस्य देश को सस्पेंड करने का हक होगा जहां राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के संचालन में सरकार हस्तक्षेप करेगी. इन सुधारों पर पाकिस्तान में काफी विवाद खड़ा होने की संभावना है जहां राष्ट्रपति क्रिकेट बोर्ड का स्थायी संरक्षक होता है. पाकिस्तान में पूर्व खिलाड़ी और मीडिया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एजाज बट की इस बात के लिए आलोचना करते रहे हैं कि वे सत्ताधारी पीपल्स पार्टी द्वारा नियुक्त राजनीतिक अध्यक्ष हैं. पीसीबी ने संशोधनों पर आईसीसी को कानूनी नोटिस भेज रखा है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बोर्डों पर भी इसका असर होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें