1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी में दरार, शरद पवार का पलटवार

३ जुलाई २०१०

आईसीसी उपाध्यक्ष के लिए जॉन हावर्ड की उम्मीदवारी खारिज होने से नाराज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री उनके समर्थन में उतरे. नाम वापस नहीं लेने के लिए कहा. शरद पवार ने हावर्ड के पास बहुमत न होने का हवाला दिया.

तस्वीर: UNI

सिंगापुर में आईसीसी की बैठक के एक दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हावर्ड को प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड का समर्थन मिला है. जूलिया गिलार्ड ने कहा है कि हावर्ड को उपाध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर से कोशिश करनी चाहिए.

इससे पहले जॉन हावर्ड उपाध्यक्ष पद के लिए नहीं चुने जा सके और इसके लिए ताकतवर एशियाई खेमे को जिम्मेदार ठहराया गया. हालांकि आईसीसी के नए अध्यक्ष शरद पवार ने क्रिकेट जगत के बंट जाने की आशंकाओं को बकवास करार दिया है.

तस्वीर: AP

"बहुमत जॉन हावर्ड के साथ नहीं था. किसी भी लोकतांत्रिक संगठन में बहुमत का होना जरूरी होता है लेकिन इस मामले में ऐसा हुआ नहीं. मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट जगत का बंटवारा होने जा रहा है. हमने इस मामले में हर एक से निजी तौर पर बात की है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से बात करने के बाद सामूहिक फैसला लिया गया."

लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट हावर्ड के न चुने जाने से गुस्से में उबल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों ने हावर्ड का समर्थन किया है.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने फेयरफैक्स रेडियो टुडे को बताया, "हावर्ड क्रिकेट के जबरदस्त दीवाने हैं. न चुने जाने के लिए हावर्ड ने जिन बातों को जिम्मेदार माना है, उनमें से कुछ बातों को मैं भी सही समझती हूं. उपाध्यक्ष पद के लिए हावर्ड के नाम का मैं पूरी तरह समर्थन करती हूं." जबकि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने तो यहां तक कहा कि हावर्ड एक बेहतरीन आईसीसी अध्यक्ष साबित होते.

न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एक्जीक्यूटिव जस्टिन वॉन ने हावर्ड का समर्थन किया है लेकिन जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रमुख पीटर चिन्गुका ने जॉन हावर्ड को न चुने जाने के फैसले को इसलिए सही ठहराया है क्योंकि उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है. चिन्गुका के मुताबिक उन्होंने हावर्ड की उम्मीदवारी इसलिए खारिज नहीं की क्योंकि हावर्ड ने अतीत में रॉबर्ट मुगाबे सरकार की आलोचना की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें