1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी में भारत की मनमानी बंद हो: टोनी ग्रेग

१७ मई २०११

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मशहूर कमेंटेटर टोनी ग्रेग ने आईसीसी में भारत का दबदबा को खत्म करने की अपील की है. आईपीएल पर बरसते हुए ग्रेग ने कहा कि भारतीय अधिकारी क्रिकेट कैलेंडर को अपनी जागीर समझ रहे हैं.

तस्वीर: AP

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मशहूर कमेंटेटर टोनी ग्रेग ने आईसीसी में भारत का दबदबा खत्म करने की अपील की है. ग्रेग का कहना है कि भारतीय अधिकारी क्रिकेट की खूबसूरती बिगाड़ते हुए मनमाने ढंग से अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को प्रभावित कर रहे हैं.

64 साल के ग्रेग ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ''सबसे पहले हमें आईसीसी को सही ढर्रे में लाना होगा. अभी ऐसी स्थिति है कि आईसीसी पर भारत का दबदबा है. वे जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और कुछ अन्य देशों को बताते हैं कि क्या करना है और हमेशा वोट पा लेते हैं.''

ग्रेग ने आईपीएल का जिक्र करते हुए आईसीसी और उसके भारतीय अधिकारी की कड़ी आलोचना की. पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर ने कहा, ''हम बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं. सभी देश कह रहे हैं कि यह क्या बकवास है कि भारतीय घरेलू क्रिकेट (आईपीएल) के लिए जगह बनाई जा रही है. ''

1976/77 में भारत में 3-1 से टेस्ट सीरीज जीतने वाली इंग्लिश टीम के कप्तान के मुताबिक आईसीसी की आड़ में इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर में छेड़छाड़ की जा रही है ताकि आईपीएल के लिए दो महीने का वक्त निकाला जा सके. ''आईपीएल के लिए दरवाजा खोलना और क्रिकेटरों के लिए दुनिया भर में खेलने के समय से दो महीने कम करना. ये मौजूदा माहौल मूर्खतापूर्ण है. यह मजाक की तरह है कि वेस्ट इंडीज पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा है और वहां क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड आईपीएल खेल रहे हैं.''

वे मानते हैं कि आईसीसी में बदलाव करना आसान नहीं है. लेकिन ग्रेग ने आईसीसी को लेकर फैल रहे अंसतोष की साफ सीटी तो बजा ही दी है. उनका कहना है कि, ''हमें यह देखना होगा कि खेल तबाह न हो जाए, जिसकी आधारशिला टेस्ट क्रिकेट है.'' वैसे ग्रेग के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के दूसरे अधिकारी भी अब आईसीसी और बीसीसीआई से खीझने लगे हैं.

आलोचनाओं के बावजूद ग्रेग मानते हैं कि वह आज भी भारतीय क्रिकेट से पहले ही जैसा प्यार करते हैं. ''मैं भारत और उपमहाद्वीप से प्यार करता हूं. वहां जाकर ही मुझे पहली बार पता चला कि हम लोगों का मनोरंजन कर रहे है. लोग खेल से बहुत प्यार करते हैं, वहां स्टेडियम खचाखच भरे रहते हैं. आज भी कोलकाता का ईडेन गार्डेन मेरे पंसदीदा तीन मैदानों में है, वहां अद्भुत माहौल रहता है.''

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें