1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी रैंकिंग में धोनी पहले स्थान पर

१६ मार्च २०१०

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरक़रार रखा है. हालांकि धोनी को ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी से कड़ी चुनौती मिल रही है. सचिन तेंदुलकर ने चौथा स्थान क्रिस गेल के हाथों गंवाया.

तस्वीर: AP

फ़ॉर्म में चल रहे हसी अब धोनी से महज़ 8 अंक दूर ही रह गए हैं. धोनी के 819 प्वाइंट्स हैं जबकि हसी 811 अंक हासिल कर चुके हैं. हसी ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में बढ़िया प्रदर्शन किया था और 198 रन बना कर वह दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे.

तस्वीर: AP

इस महीने की शुरुआत में क्रिस गेल सातवें स्थान पर थे लेकिन ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ गेल ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और तीन अर्धशतक जड़े. सीरीज़ में गेल ने 273 रन बनाए और इसके चलते उन्होंने छलांग लगाई और आईसीसी रैंकिंग में तेंदुलकर को पछाड़ कर चौथे स्थान पर आ गए. उनके 768 प्वाइंट्स हैं. तेंदुलकर अब पांचवे स्थान पर हैं और उनके 762 अंक हैं. भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग 11वें और युवराज सिंह 13वें नंबर पर हैं.

वनडे गेंदबाज़ी में डेनियल वेटोरी को 761 अंक मिले हैं और वह बॉलिंग में टॉप पर हैं जबकि शकीबउल हसन दूसरे स्थान पर हैं. भारत की ओर से हरभजन सिंह ही पहले 10 में जगह बनाने में कामयाब हो पाए हैं. 645 अंकों के साथ हरभजन 7वें नंबर पर हैं. इसके अलावा पहले 20 गेंदबाज़ों में भारत की ओर से और कोई ख़िलाड़ी नहीं है.

वनडे इंटरनेशनल में टीम रैंकिंग में भारतीय टीम 122 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 133 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है. साल की टॉप टीम रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 175,000 डॉलर का पुरस्कार मिलेगा तो दूसरे नंबर पर रहने के लिए भारत को 75 हज़ार डॉलर का पुरस्कार मिलेगा.

टेस्ट में भारत नंबर वन टीम है और इसके लिए टीम इंडिया को 175,000 डॉलर मिलेंगे. दूसरा स्थान दक्षिण अफ़्रीका का है और उसे 75,000 डॉलर मिलेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें