1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आखिरी दौर में हैरी पॉटर फिल्में

११ नवम्बर २०१०

भारी सफलता हासिल करने के बाद हैरी पॉटर श्रृंखला की अंतिम दो फिल्मों में से पहली का गुरुवार को लंदन में प्रीमियर होने जा रहा है. इसी के साथ इसके युवा कलाकारों के लिए भी फिल्मी जीवन का एक दौर खत्म हो रहा है.

पॉटर फिल्मों के तीन कलाकारतस्वीर: Warner Bros. Ent.

पिछले एक दशक से हैरी, हर्मियोन और रॉन की भूमिका निभाने वाले डैनिएल रैडक्लिफ, एम्मा वाटसन और रुपर्ट ग्रिंट खासकर युवा दर्शकों के दिलों में छाए हुए थे. उन्होंने स्वीकार किया कि हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज के अंतिम दो हिस्सों में काम करना उनके लिए एक भावनात्मक अनुभव था. पहले हिस्से के दिखाए जाने के बाद अगले साल जुलाई में दूसरे हिस्से का प्रीमियर होगा और इसी के साथ जेके राउलिंग के बेस्टसेलर्स पर फिल्म बनाने का सिलसिला खत्म होने जा रहा है.

इन फिल्मों की वजह से प्राइमरी स्कूल के छात्र की उम्र में ही तीनों कलाकारों को सारी दुनिया में प्रसिद्धि मिली. अब वे मायूस हैं. ये चरित्र उनके लिये दूसरी पहचान बन चुके थे. वैसे इन फिल्मों की वजह से वे करोड़ो पाउंड कमा चुके हैं. इन फिल्मों की कमाई भी बॉक्स ऑफिस में 5.4 अरब डॉलर के बराबर रही.

तस्वीर: AP

रुपर्ट ग्रिंट इस बीच 22 साल के हो चुके हैं. उनका कहना है कि इन फिल्मों की कमी उनकी जिंदगी में खलेगी.

21 साल के डैनिएल रैडक्लिफ ने तय किया है कि वह ऐक्टिंग जारी रखेंगे. बाद में डायरेक्शन की ओर भी जाने का विचार है. 20 साल की एम्मा वाटसन अमेरिका में लिबरल आर्ट की पढ़ाई कर रही हैं, और साथ ही वह मॉडलिंग की दुनिया में पैर रख चुकी हैं. वह कहती हैं, मेरी जिंदगी का एक नया दौर शुरू हो रहा है. देखा जाए, क्या होता है.

वैसे तीनों कलाकार इस बीच करोड़ पति हो चुके हैं. संडे टाइम्स के अनुसार डैनिएल रैडक्लिफ छह करोड़ अस्सी लाख, एम्मा वाटसन साढ़े तीन करोड़ और रुपर्ट ग्रिंट तीन करोड़ बीस लाख डॉलर के मालिक हैं.

इस सीरीज की लेखिका जेके राउलिंग भी सारी दुनिया में मशहूर हो चुकी हैं. पहली पुस्तक द फिलॉसफर्स स्टोन के पहले संस्करण में एक हजार प्रतियां छापी गई थीं. इस बीच कुल मिलाकर उनकी किताबों की 40 करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं.

राउलिंग भी करोड़पतितस्वीर: AP

माना जाता है कि उनकी मिल्कियत इस बीच एक अरब डॉलर के बराबर हो चुकी है. वे कहती हैं कि सीरीज को खत्म करना उनके लिए किसी मायने में मौत की तरह था. लेकिन उनका कहना है कि इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि वह फिर से लिखना शुरू कर दें.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें