1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आजाद हो कर घूमेंगे शिमोगा के शेर

३ जुलाई २०११

जंगल का राजा खुली हवा में अपने पूरे शान से घूम रहा हो तो देखने वालों की आंखे पलक झपकाना भी भूल जाती हैं. अब यह नजारा भारतीय राज्य कर्नाटक के शिमोगा सफारी पार्क में आसानी से देखा जा सकेगा.

MAN Nutzfahrzeuge Group Lion Park
तस्वीर: MAN

शिमोगा सफारी पार्क में तारों से घिरा एक नया विशाल बाड़ बनाया गया है. यहां शेर पूरी आजादी के साथ अपनी रियासत में चहलकदमी कर सकेंगे. यह बाड़ शिमोगा सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर है जो मशहूर जोग फॉल्स के रास्ते में पड़ता है.

12 बाघ, छह शेर, तरह तरह के पंछी और दूसरे जंगली जानवरों से भरे शिमोगा की सफारी पशु प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. चिड़िया घर के अधिकारियों का कहना है कि नया बाड़ ज्यादा से ज्यादा लोगों को यहां आने के लिए आकर्षित करेगा और फिर यह सफारी राज्य के सबसे अच्छे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा. लाखों लोग हर साल पूरे देश से यहां आते हैं. बच्चों को तो यह जगह पहले से ही बहुत लुभाती है.

तस्वीर: AP

शिमोगा के सांसद बी वाई राघवेंद्र ने चिड़ियाघर प्रशासन के चेयरमैन नानजुंदास्वामी के साथ इस नए बाड़ को लोगो के लिए खोला. इस मौके पर उन्होंने बताया कि सरकार ने टुंगा नदी के पानी को सफारी तक पहुंचाने की योजना को पहले ही मंजूरी दे दी है. इस योजना के पूरे होने के बाद जंगल के जीवों को सालों भर बिना किसी बाधा के पानी मिल सकेगा. सरकार इस योजना पर 60 करोड़ रूपये खर्च कर रही है. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने दूसरे जानवरों के लिए भी एक नया बाड़ बनाने को मंजूरी दी है. इस बाड़ को बनाने में 1.6 करोड़ रूपये खर्च होंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें