1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज भारत को चाहिए एक आसान जीत

९ मार्च २०११

नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत के मैच में सवाल जीत हार का नहीं बल्कि यह है कि भारत की जीत कितनी बड़ी होगी. यह मैच जीतकर भारत अगले दौर में जगह पक्की करेगा लेकिन डच टीम में भी जज्बे की कमी नहीं.

तस्वीर: AP

बुधवार को भारत नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में उतरेगा तो उसका ध्यान फील्डिंग और गेंदबाजी सुधारने पर होगा. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में एक आसान जीत चाहते हैं. अब तक भारत ने दो मैच जीते हैं और एक टाई हुआ है लेकिन इनमें से कोई भी जीत आसान नहीं रही. आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट की जीत में कई बार तनाव के पल आए. बांग्लादेश ने भी विशाल लक्ष्य को कड़ी टक्कर दी. और इंग्लैंड से तो भारत तीन सौ से ज्यादा रन बनाने के बावजूद जीत नहीं पाया. लेकिन धोनी इससे ज्यादा परेशान नहीं हैं.

ग्रुप बी में टॉप पर चल रही भारतीय टीम के कप्तान कहते हैं, "हमारे लिए शुरुआत अच्छी रही है. हमने एक मुश्किल मैच खेला, एक बहुत करीबी रहा और एक बहुत अच्छा रहा. अब हम नीदरलैंड्स के खिलाफ एक आसान जीत चाहते हैं."

धोनी मानते हैं कि भारतीय गेंदबाजी बहुत अच्छी नहीं रही है लेकिन उनका कहना है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ साथ वह बेहतर होते जाएंगे. उन्होंने कहा, "हम थोड़ा सुधार तो करना चाहेंगे, खासकर तब जब नया बैट्समैन आता है. उस पर दबाव बनाना और उसे बड़े शॉट के लिए ललचा कर आउट कराने पर मेहनत करनी होगी."

भारत के लिए यह आखिरी आसान मैच है. इसके बाद उसे दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज से भिड़ना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें