1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज रेगिस्तान में दफनाए जाएंगे गद्दाफी

२५ अक्टूबर २०११

लीबिया के अपदस्थ नेता मुअम्मर गद्दाफी को मंगलवार को एक गोपनीय जगह पर दफना दिया जाएगा. पिछले हफ्ते विद्रोहियों के हाथों मारे गए गद्दाफी का शव मिसराता में मांस के एक कोल्ड स्टोर में रखा सड़ रहा है.

गद्दाफी ने 42 साल तक लीबिया पर राज कियातस्वीर: dapd

लीबिया की अंतरिम सरकार के लिए गद्दाफी की मौत एक चुनौती बनती जा रही है. उसके पश्चिमी सहयोगी इस बात से खफा है कि गद्दाफी को जिंदा पकड़ने के बाद गोली मारी गई. संयुक्त राष्ट्र ने तो गद्दाफी की मौत की जांच की भी मांग की है. गद्दाफी की मौत के बाद देश की अंतरिम सरकार में इस बात को लेकर भी मतभेद भी उभरे कि उनके शव का क्या किया जाए. कोल्ड स्टोर में रखे शव को देखने के लिए लोगों का तांता लगा था लेकिन जब सोमवार को शव से तेज दुर्गंध आने लगी तो कोल्ड स्टोर के दरवाजे बंद कर दिए.

सोमवार को लीबिया की राष्ट्रीय अंतरिम परिषद (एनटीसी) के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को फोन पर बताया, "कल सादे तरीके से उसका अंतरिम संस्कार कर दिया जाएगा और इस मौके पर शेख भी रहेंगे. खुले रेगिस्तान में उसे किसी अज्ञात जगह पर दफन किया जाएगा. " शव की हालत इतनी खराब हो गई है कि अब उसे और नहीं रखा जा सकता.

सिर्ते में मारे गए गद्दाफीतस्वीर: dapd

अज्ञात जगह पर होंगे दफन

69 वर्षीय गद्दाफी को उनके गृह नगर सिर्ते में मारा गया और इस तरह लीबिया में आठ महीने से जारी लड़ाई खत्म हो गई. दो महीने पहले लीबियाई विद्रोहियों ने राजधानी त्रिपोली पर नियंत्रण कर लिया. तब से गद्दाफी को खोजा जा रहा था. एनटीसी के अधिकारी ने बताया कि गद्दाफी के कबीले के साथ और अंतरिम सरकार के भीतर भी इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि गद्दाफी को कहां दफनाया जाए. अधिकारी के मुताबिक, "उसे उसके कबीले को सौंपे जाने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई. " लेकिन जब शव खराब होने लगा तो एनटीसी ने सोचा कि अज्ञात जगह पर शव को दफना दिया जाए ताकि कब्र पर कोई मजार न बन सके.

एनटीसी के एक अन्य अधिकारी ने कुछ दिनों पहले बताया था कि गद्दाफी को दफनाए जाने के वक्त सिर्फ चार लोग मौजूद रहेंगे और उन्हें कुरान की कसम दी जाएगी कि किसी को न बताएं कि उन्हें कहां दफनाया गया है.

युद्ध खत्म होने के बाद लीबिया में क्षेत्रीय और कबायली प्रतिद्वंद्विताओं से निपटना एनटीसी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. वैसे विद्रोहियों का यह डर तो गद्दाफी के दो सबसे ताकतवर बेटों खामिस और मोतास्सिम की मौत के बाद खत्म हो गया है कि वे उग्रवाद भड़का सकते हैं. इनमें खामिस सैन्य कमांडर था तो मोतास्सिम पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार था.

सैफ अल-इस्लाम फरार

मोतास्सिम को अपने पिता के साथ सिर्ते में पकड़ा गया और उसी तरह अस्पष्ट हालात में मार दिया गया. एनटीसी के अधिकारी के मुताबिक मोतास्सिम को भी उसके पिता के साथ मंगलवार को दफना दिया जाएगा. लेकिन गद्दाफी के जिस बेटे सैफ अल-इस्लाम को उनका उत्तराधिकारी समझा जाता था, वह शायद लीबिया से भागने में कामयाब रहा. एनटीसी अधिकारी के मुताबिक, "वह नाइजर और अल्जीरिया के त्रिभुज वाले इलाके में है. वह घाट इलाके के दक्षिण में है. उसे मुरजुग इलाके से लीबिया का फर्जी पासपोर्ट दिया गया. "

इस जगह छिपे थे गद्दाफीतस्वीर: picture alliance/dpa

एनटीसी अधिकारी ने बताया कि गद्दाफी की खुफिया एजेंसी के प्रमुख अब्दुल्लाह एल सेनुसी का भी इसमें हाथ है. सैफ अल-इस्लाम की तरह सेनुसी के खिलाफ भी अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत गिरफ्तारी के वारंट जारी कर चुकी है. एनटीसी अधिकारी का कहना है, "उस इलाके पर नजर रखना बहुत मुश्किल है. वह रेगिस्तान का इलाका है और वहां से निकलने के कई रास्ते हैं. "

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें