1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आडवाणी और मनमोहन में नोक झोंक

४ मार्च २०१०

भारतीय संसद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के बीच तीखी तक़रार हो गई. आडवाणी ने आरोप लगा दिया कि भारत कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका के साथ खिचड़ी पका रहा है.

दो दिग्गजों में नोक झोंकतस्वीर: UNI

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए आडवाणी ने यह आरोप लगाया और कहा कि भारत अमेरिका के साथ कश्मीर के मुद्दे पर चुप चाप कुछ सहमति बना रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आडवाणी को बीच में ही टोकते हुए सफ़ाई दी कि भारत के पक्ष में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि उनकी कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से बात हुई है और अमेरिका के रुख़ में भी कोई बदलाव नहीं आया है.

भारत पाक के प्रधानमंत्रीतस्वीर: AP

पर आडवाणी अपने आरोपों पर टिके रहे. उन्होंने न्यूज़वीक पत्रिका की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री संसद को बताएं कि भारत और पाकिस्तान में कब गुपचुप बात हुई है.

प्रधानमंत्री ने इस पर भी सफ़ाई दी कि ऐसी कोई बात नहीं हो रही है और कहा कि एनडीए सरकार में भी विदेश मंत्री जसवंत सिंह पर आरोप लगते थे कि वह अमेरिकी प्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं.

भारतीय संसद के अंदर नोक झोंक होती रहती है. लेकिन दो सबसे क़द्दावर नेताओं की इस तरह की टोका टाकी आम तौर पर नहीं देखी जाती है. उधर, पूरे मामले से अलग पाकिस्तान का कहना है कि भारत के साथ बातचीत ही एकमात्र रास्ता है लेकिन वह सिर्फ़ बात करने के लिए बात नहीं करेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें