1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"आतंकवाद रोका नहीं गया तो सबको निगल जाएगा"

१० जुलाई २०११

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि दक्षिण एशिया को अपनी समस्याएं खुद ही सुलझानी होंगी. उन्होंने आतंकवाद को ऐसा कैंसर बताया जिसे अगर रोका नहीं गया तो वह पूरे दक्षिण एशिया को निगल जाएगा.

मनमोहन ने चेतायातस्वीर: UNI

नई दिल्ली में सार्क देशों के स्पीकर और सांसदों के पांचवें सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, "आतंकवाद ने हम सभी के समाजों पर बड़ी चोट की है. यह ऐसा कैंसर है जिसे अगर रोका नहीं गया तो हम सब को निगल जाएगा."

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षिण एशिया की संभावनाओं का तब तक पूरी तरह उपयोग नहीं किया जा सकता जब तक क्षेत्र में मौजूद मतभेदों को शांतिपूर्वक हल नहीं किया जाएगा और अपनी समस्याएं खुद सुलझाने की संस्कृति विकसित नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा, "कोई और हमारी समस्याएं हल नहीं करेगा." इस बैठक में भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान, मालदीव और नेपाल के सांसद हिस्सा ले रहे हैं.

सिंह ने कहा कि इस पूरे क्षेत्र की साझा सभ्यता और सांस्कृतिक विरासत रही है जो सदियों पुरानी है. उनके मुताबिक, "हम अपने बहुलतावाद और धार्मिक, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाते हैं. हमें अपने सामने मौजूद चुनौतियों पर एक आवाज में मिल कर बोलना सीखना होगा."

इससे पहले लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने संसद के केद्रीय कक्ष में विभिन्न देशों के सांसदों का स्वागत किया. उन्होंने कहा, "सांसद होने के नाते, हम लोगों की इच्छाओं के रखवाले हैं. इसीलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि लोकतांत्रिक संस्थानों और खास उन संस्थानों को समझें और सराहें जो सामाजिक मेलजोल को बढ़ावा देते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें