आतंकियों का निशाना बने होटल में ओबामा
१६ अक्टूबर २०१०भारत यात्रा के दौरान ओबामा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी जाएंगे और तब 26 नवंबर के हमले में आतंकियों का निशाना बना ताज होटल ही उनकी आगवानी करेगा. समाचार एजेंसी पीटीआई को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओबामा 5 नवंबर को भारत पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति पूरे पांच दिन भारत में बिताएंगे.
ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि ओबामा की यात्रा मुंबई से ही शुरू होगी. यहां वह ताज होटल में एक रात गुजारेंगे. इस होटल को लश्कर ए तैयबा के आतंकियों ने अपने हमले में भारी नुकसान पहुंचाया था. ओबामा उन सभी जगहों पर जाएंगे जिन्हें आतंकियों ने अपना निशाना बनाया. इन हमलों में 166 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग घायल हुए.
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी पिछले साल भारत यात्रा के दौरान इसी होटल को अपनी मेजबानी का मौका दिया. हिलेरी ताज होटल के टावर विंग में ठहरी थीं.
सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुंबई आने का खास आग्रह किया है. ओबामा यहां रुक कर आतंकवादियों के संदेश देना चाहते हैं कि लोकतांत्रिक शक्तियां आतंकी हमलों के आगे नहीं झुकतीं. अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली में प्रधानमंत्री से अहम मुद्दों पर बात करने के अलावा अमृतसर के स्वर्ण मंदिर भी जाएंगे.
रिपोर्टः पीटीआई/एन रंजन
संपादनः वी कुमार