1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आदर्श घोटालाः पूर्व आर्मी चीफ ने दी सफाई

५ नवम्बर २०१०

मुंबई की आदर्श सोसाइटी के घोटाले में नाम आने की वजह से आलोचनाएं झेल रहे पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने रक्षा मंत्री एके एंटनी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि उन्होंने रक्षा मंत्री के सामने अपना पक्ष रखा.

पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल कपूरतस्वीर: Fotoagentur UNI

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कपूर ने एक पत्र लिखा था जिसमें एंटनी से मिलने के लिए वक्त मांगा था. वह अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देना चाहते थे.

जनरल कपूर समेत सेना के कुछ अन्य अफसरों पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके में स्थित आदर्श सोसाइटी में फ्लैट लिया. यह सोसाइटी कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों के लिए बनाई गई थी. लेकिन इसमें कई नेताओं, सिविल अफसरों और सेना के बड़े ओहदों पर बैठे लोगों ने फ्लैट लिए.

आदर्श सोसाइटी घोटाले का पता तब चला जब नौसेना की पश्चिमी कमांड के कमांडर वाइस एडमिरल संजीव भसीन ने कहा कि आदर्श सोसाइटी की 31 मंजिला बिल्डिंग सुरक्षा बलों के क्षेत्र में आती है इसिलए इससे सुरक्षा को लेकर परेशानी हो सकती है. वाइस एडमिरल भसीन ने कहा था कि यह बिल्डिंग सुरक्षा के लिए खतरा है.

जब इस बात की परतें खुलीं तो पता चला कि कारगिल के शहीदों के लिए बनी इस सोसाइटी में नेताओं के रिश्तेदार, पूर्व सैन्य अफसर और आईएएस अफसरों को फ्लैट दिए गए हैं.

इस बारे में नौसेना और थलसेना ने अपनी रिपोर्टें रक्षा मंत्रालय को सौंप दी हैं. मंत्रालय इन रिपोर्टों पर विचार कर रहा है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक डायरेक्टरेट ऑफ एस्टेट्स सोमवार को इस बारे में कोई कार्रवाई कर सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें