1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आप बोलते जाइए, आईपैड लिखता जाएगा

८ मार्च २०१२

टैबलेट कंप्यूटर की शक्ल बदलते हुए एप्पल ने एक बार फिर दूसरों के लिए लकीर लंबी कर दी. आईपैड 3 में एचडी टीवी से ज्यादा पिक्सल भर दिए और ऐसा सॉफ्टवेयर डाल दिया, जो सेक्रेटरी की तरह टाइप करता जाएगा.

तस्वीर: dapd

मीडिया जगत और लेखकों के लिए आईपैड का यह डिक्टेशन सॉफ्टवेयर वरदान साबित हो सकता है. चलते फिरते विचार आ जाएं, तो बस उसे बोलने लगिए. नया आईपैड उसे डिक्टेशन की तरह लेगा और सब कुछ टाइप हो जाएगा. यह बिलकुल नई तकनीक नहीं है लेकिन टैबलेट कंप्यूटर में पहली बार आया है. जानकारों का कहना है कि दूसरी कंपनियों को इस सॉफ्टवेयर में परेशानी हो चुकी है और आईपैड के लिए भी यह सिरदर्द साबित हो सकता है. आम तौर पर अलग अलग लोगों के बोलने का लहजा अलग अलग होता है और डिजिटल दुनिया के हर लहजे को पहचान पाना मुश्किल काम है.

फिर भी आईपैड 3 की धूम है. स्टीव जॉब्स के गुजरने के बाद एप्पल ने पहली बार कोई प्रोडक्ट बाजार में पेश किया है. यह 4जी हो गया है और पिक्सल इतने कि बड़ी से बड़ी तस्वीर न टूटे. मॉर्निंगस्टार के विश्लेषक माइकल होल्ट का कहना है, "जो लोग कंप्यूटर के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं, उनके लिए भी इसका स्क्रीन बहुत अच्छा है. वैसे भी एप्पल के नए प्रोडक्ट का इंतजार था. लिहाजा इसकी मांग तेजी से बढ़ेगी."

तस्वीर: dapd

दूसरे जानकारों का कहना है कि तेज प्रोसेसर गेम खेलने वालों के लिए मददगार होगा. एप्पल के प्रमुख टिम कुक के लिए यह आईपैड कुछ ज्यादा ही अहमियत रखता है क्योंकि कंपनी के मुखिया के तौर पर उन्होंने पहली बार कुछ बाजार में पेश किया है. हालांकि पिछले साल उन्होंने आईफोन 4एस भी जारी किया था, लेकिन उस वक्त स्टीव जॉब्स भी थे. कैंसर की वजह से पिछले साल अक्तूबर में जॉब्स की मौत हो गई.

जॉब्स के ही अंदाज में कुक भी बाहर झूलती काली शर्ट और कैजुअल पतलून में स्टेज पर आए और लंबे वक्त तक नए आईपैड का परिचय कराते रहे. हालांकि जॉब्स वाली बात नहीं दिखी. सेल्सफोर्स कंपनी के मार्क बेनिऑफ ने कार्यक्रम खत्म होते हुए ट्वीट किया, "आईपैड 3 का लांच बेहद बोरिंग है. स्टीव मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं." टिम कुक ने इस पूरे कार्यक्रम में स्टीव जॉब्स का नाम भी नहीं लिया. बेनिऑफ का कहना है, "स्टीव जॉब्स के बिना आईपैड 3 आ ही नहीं सकता था."

भले ही मीडिया इस नए आईपैड को आईपैड 3 कह रहा हो, कुक ने इसका कोई नाम नहीं दिया और इसे बस नया आईपैड बताया. अमेरिका में कीमत 499 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) रखी गई है. जाहिर है इसकी वजह से पुराने आईपैड की कीमत घटेगी. दावा किया जा रहा है कि 4जी प्रोसेसर 3जी के मुकाबले 10गुना तेज चल सकेगा.

तकनीक की दुनिया का अनुमान है कि टैबलेट कंप्यूटर बहुत जल्दी पीसी को पछाड़ देगा. सिर्फ 2011 में करीब साढ़े छह करोड़ टैबलेट कंप्यूटर बिका है, जिसमें सबसे ज्यादा एप्पल का ही है. वैसे सैन फ्रांसिस्को के पूरे आयोजन में स्टीव जॉब्स की कमी खलती रही. खास तौर पर उनका एक जुमला, "वन मोर थिंग..."

रिपोर्टः एएफपी, एपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें