दुनिया की एक बड़ी आबादी मोटापे से जूझ रही है. ऐसे में कई बार लोग खाना पीना छोड़ देते हैं और अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाते हैं. लेकिन पीने वाली चीजों पर थोड़ा ध्यान देकर मोटापे से बचा सकता है.
तस्वीर: DW/P. Samanta
पानी
जितना अधिक से अधिक पानी पिया जाये उतना बेहतर होता है. अगर पानी में थोड़ा नींबू भी मिला दिया जाये तो इसका असर और तेजी से दिखेगा.
तस्वीर: Colourbox/Haivoronska_Y
सब्जियों का सूप
प्रोटीन से भरे ऐसे सूप आपके शरीर की पाचनशक्ति बढ़ाते हैं. भोजन के पहले सूप पीना बेहतर होता है.
तस्वीर: Colourbox
ग्रीनटी
अगर आप रोजाना दो कप ग्रीन टी पीते हैं तो आपको सबसे अधिक लाभ होता है. ये वजन नियंत्रण में बहुत कारगर है.
तस्वीर: Colourbox
सब्जियों का जूस
सब्जियां का जूस भी सूप की तरह काम करता है. गर्मियों में खाना कम खायें और जूस अधिक पियेंगे तो इसका फायदा जल्द नजर आयेगा.
काली कॉफी
ब्लैक कॉफी भी शरीर का पाचनतंत्र तेज करती है. ये शरीर की चर्बी काटकर, शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ाती है. इसमें मौजूद कैफीन कैलोरी जलाती है.
तस्वीर: colourbox.de
टोन्ड दूध
बिना मलाई वाले दूध को प्रोटीन, विटामिन, कैलशियम से भरपूर माना जाता है. यह हड्डियों को मजबूत रखता है और शरीर में अतिरिक्त कैलोरी में भी जमा नहीं करता.