1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आमिर के बाद चेतन भगत के उपन्यास में शाहरुख

२५ फ़रवरी २०११

चेतन भगत के उपन्यास फाइव प्वाइंट समवन पर आधारित फिल्म 3 इडियट्स पर खासा विवाद हो चुका है. अब उनके एक और नॉवल 2 स्टेट्स पर फिल्म बन रही है जिसमें शाहरुख खान भूमिका निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज करेंगे.

तस्वीर: UNI

सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि फिल्म की योजना को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है क्योंकि कई औपचारिकताओं को पूरा करना बाकी है. फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला करेंगे. साजिद ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देते हुए सिर्फ इतना बताया कि इस फिल्म के प्रस्ताव पर विचार हो रहा है.

"मैं इस फिल्म के प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता. हम उन पर काम कर रहे हैं. लेकिन यह बात सही है कि हम आने वाले दिनों में कई नई फिल्मों की घोषणा करेंगे. ये सब बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं."

चेतन भगत का 2 स्टेट्स: द स्टोरी ऑफ माय मैरिज उपन्यास 2009 में प्रकाशित हुआ. यह ऐसे प्रेमी और प्रेमिका की कहानी है जिन्हें शादी करने के लिए अपने माता पिता को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यह फिक्शन नॉवल है लेकिन इसे असली जिंदगी की घटना से प्रेरित बताया जाता है. कुछ लोगों का मानना है कि यह उपन्यास चेतन भगत ने अपने अनुभवों पर लिखा है. वह दिल्ली के हैं जबकि उनकी पत्नी तमिलनाडु से हैं.

साजिद ऋतिक रोशन के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं जिसके लिए इम्तियाज अली को निर्देशक के रूप में लिया है. इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट काफी सफल साबित हुई थी.
इसके अलावा साजिद नाडियाडवाला कई और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने शाहिद कपूर को हीर रांझा फिल्म के लिए साइन किया है लेकिन वह इस पर भी खुलकर बात करने को तैयार नहीं हैं. हाउसफुल फिल्म का सीक्वेल हाउसफुल-2 बनाने की तैयारी चल रही है जिसमें अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, असिन, राहुल खन्ना और जैक्लीन फर्नांडिज काम करेंगी.

किक फिल्म को शिरिष कुंदर के निर्देशन में बनाया जाना है जिसमें सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में होंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें