1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आमिर के साथ काम करना चाहती हैं सनी

११ अगस्त २०१२

भारतीय-कनाडाई मूल की पोर्न स्टार सनी लियोन अब मिस्टर परफेक्सनिस्ट कहे जाने वाले बालीवुड स्टार आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं. सनी का कहना है कि आमिर उनके पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं.

तस्वीर: DW/Prabhakar Mani Tiwari

एडल्ट इंटरटेनमेंट से हिंदी फिल्मों में आई सनी लियोन का कहना है कि भारत की युवा पीढ़ी टेलीविजन पर सभी तरह के लोगों को स्वीकार करने के लिए तैयार है. शायद यही वजह है कि उनको पोर्न फिल्म उद्योग में अपने काम पर कोई पछतावा नहीं है. फिल्म पूजा भट्ट निर्देशित ‘जिस्म 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार कर रही है. तीन अगस्त को प्रदर्शित इस फिल्म ने सप्ताहांत तक 21 करोड़ रूपए की कमाई की है. सनी का कहना है कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान रोजाना दो से तीन घंटे तक ठीक से हिंदी बोलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंची सनी ने अपने अब तक के फिल्मी सफर और भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बातचीत की. पेश हैं उस बातचीत के मुख्य अंशः

जिस्म 2 में आपके पार्टनर ने आपको छोड़ दिया है. क्या असली जिंदगी में भी आपके साथ कभी ऐसा हुआ है?

असली जिंदगी में मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ है. मैं एक लवर हूं और कभी अपने संबंधों में झगड़ालू नहीं रही हूं. अगर किसी रिश्ते में ठीक से ट्यूनिंग नहीं बन रही हो तो लोगों को उसे छोड़ कर आगे बढ़ जाना चाहिए. मैं कभी बदले की भावना से काम नहीं करती.

क्या आपको कभी अपनी सेक्सी छवि से कोई परेशानी हुई है? क्या आप इसे बदलना चाहती हैं?

हर आदमी अपने आप में सेक्सी होता है. अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाना एक चुनौती है. यह सब फिल्म की पटकथा पर निर्भर है.

आप फिल्मों में कैसी भूमिका पसंद करेंगी?

मुझे चरित्र भूमिकाएं भी पसंद हैं. मुझे ऐसी कोई भी भूमिका पसंद है जहां मुझे नाचने और गाने का मौका मिले.

तस्वीर: DW/Prabhakar Mani Tiwari

हिंदी ठीक से नहीं बोल पाने की वजह से आपको कैसी दिक्कत हुई?

मुझे काफी दिक्कत हुई. अब अमेरिका लौटने के बाद मैं अपनी हिंदी सुधारने पर ध्यान दूंगी. बॉलीवुड में काफी लोग बाहरी हैं जिनको हिंदी नहीं आती.

जिस्म 2 के पोस्टरों पर भी काफी विवाद हुआ था?

देखिए, मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि उन पोस्टरों में मेरी तस्वीर नहीं थी. कुछ लोग हमेशा पोस्टर फाड़ते रहेंगे. लेकिन कुछ लोग इसे चिपकाते भी रहेंगे.

बॉलीवुड की कौन सी चीज आपको पसंद है?

मुझे कामयाबी सबसे पसंद हैं. प्रशंसक मेरे साथ हैं. यही मेरी सबसे बड़ी कामयाबी है.

पिछले साल आपने एक पोर्न फिल्म में अभिनय किया था. लेकिन इस साल आपकी ऐसी कोई फिल्म नहीं आई है. क्या ऐसी फिल्मों की मांग घट रही है?

मेरी कंपनी हर महीने तीन से पांच पोर्न फिल्में बनाती है. लेकिन मैंने पिछले साल ऐसी सिर्फ एक फिल्म में काम किया है. इस साल तो मैंने ऐसी कोई फिल्म अपने हाथ में नहीं ली है. पोर्न फिल्म उद्योग अरबों डालर का है. यह अपनी जगह बेहद कामयाब है. इन फिल्मों में सनी लियोन अभिनय करे या नहीं करे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

आपके पोर्न स्टार होने को आपके पति किस तरह देखते हैं?

हम दोनों एक साथ कोई फिल्म नहीं देखते. पोर्न फिल्मों में अभिनय करना मेरा काम है और वह इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करते. उन्होंने जिस्म 2 की शूटिंग भी देखी है. उनको फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई. उनके लिए हिंदी फिल्म देखना एक अलग अनुभव रहा. वह मेरे सबसे अच्छे व भरोसेमंद दोस्त हैं.

भारत में छोटे पर्दे यानी टेलीविजन के बारे में आपका क्या ख्याल है?

मैं समझती हूं कि युवा पीढ़ी मेरे जैसे किसी को टीवी पर देखने के लिए तैयार है. ऐसा नहीं होता तो मैं यहां नहीं होती. मैं समझती हूं कि हर इंसान को यह सोचे बिना कि लोग उसके बारे में क्या सोचते है, अपने ढंग से जीवन जीना चाहिए. मुझे छोटे पर्दे पर आने के बाद ही जिस्म 2 जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला.

आपकी भावी योजना क्या है?

अभी तो कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं. मैं बालीवुड में काम करना चाहती हूं. यहां पहली फिल्म में काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा है. एकता कपूर की फिल्म रागनी एमएमएस 2 की शूटिंग 2012 के आखिर तक शुरू हो जाएगी.

आप खुद को कितनी प्रतिभावान मानती हैं?

मुझमें अभिनय की प्रतिभा है या नहीं, यह तो दर्शक तय करेंगे. लेकिन मेरे भीतर शुरू से ही कारोबारी प्रतिभा रही है. मैं अच्छे और बुरे की पहचान करने में सक्षम हूं.

इंटरव्यू: प्रभाकर, कोलकाता

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें