1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आमिर को उम्मीद, इस बार मिलेगा ऑस्कर

Abha Mondhe२७ सितम्बर २०१०

बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान को तीसरी बार ऑस्कर्स में किस्मत से उम्मीद है. उनकी फिल्म पीपली लाइव अगले साल के एकेडमी अवॉर्ड के लिए विदेशी फिल्मों की श्रेणी में भेजी जा रही है. आमिर को इस बार सफलता की उम्मीद है.

फिर किस्मत आजमाएंगेतस्वीर: AP

पीपली लाइव गांव और शहर के बीच के अंतर को व्यंग्य में व्यक्त करती है और किसानों की आत्महत्या की मुश्किल को दर्शाती है. आमिर खान ने अपनी फिल्म को ऑस्कर में भेजने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इस बार पुरस्कार मिलने की खासी उम्मीद है.

आमिर की खान की दो फिल्में पहले भी भारत से ऑस्कर के लिए भेजी गईं. 2002 में बनी लगान ऑस्कर की दौड़ में शामिल थी लेकिन बोस्निया की फिल्म नो मैन्स लैंड ने उसे पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा, 2009 में तारे जमीन पर भी ऑस्कर में भेजी गई. आमिर खान कुछ हट कर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. लगान जहां क्रिकेट जरिए गांव वालों का लगान माफ कराने की कहानी है, वहीं तारे जमीन पर पढ़ाई लिखने में मुश्किलों का सामना करने वाले एक बच्चों की कहानी को पेश करती है. उनकी फिल्में गजनी और थ्री इडियट्स बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं.

पीपली लाइवतस्वीर: Aamir Khan Productions

अब तक केवल दो भारतीय फिल्में शॉर्ट लिस्टिंग के बाद आगे बढ़ पाई हैं. ये हैं सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्मों की श्रेणी में 1958 में महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया और 1989 में बनी मीरा नायर की सलाम बॉम्बे. पिछले साल भारत से मराठी फिल्म हरिशचंद्राची फैक्ट्री ऑस्कर के लिए भेजी गई थी लेकिन वह अंतिम दौड़ तक नहीं पहुंच सकी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें