1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"आमिर पर रहम करे आईसीसी"

२२ मार्च २०१२

मैच फिक्सिंग में जेल की सजा काट चुके मोहम्मद आमिर के गुरु आसिफ बजवा ने आईसीसी से गुहार लगाई है कि आमिर पर रहम हो और पांच साल की पाबंदी कम की जाए. छह महीने की जेल के अलावा आमिर पांच साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

तस्वीर: AP

बाजवा ने कहा कि आमिर ने अपनी गलती मान ली है और उसकी सजा भी भुगत चुका है. ऐसे में उसे 2015 तक क्रिकेट से दूर रखना ठीक नहीं. आमिर ने दो दिन पहले इंटरव्यू में आरोप लगाया कि 2010 के पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने उस पर नो बॉल फेंकने का दबाव डाला. यह नो बॉल सट्टेबाजों के साथ हुई डील के तहत फेंकी गई. पूरी डील वीडियो रिकॉर्ड की गई, जिसके आधार पर आमिर सहित पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों को फिक्सिंग का दोषी पाया गया.

आमिर पर लगी पाबंदी जब खत्म होगी तब उसकी उम्र सिर्फ 23 साल होगी जो क्रिकेट के लिए ज्यादा नहीं है. लेकिन बाजवा चाहते हैं कि उसे अगले साल से ही क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी जाए. बाजवा ने कहा, "पांच साल बहुत लंबा वक्त है. वह खेलों की अदालत में अपील नहीं करेगा क्योंकि वह अपनी गलती मान चुका है. इसकी वजह से उसे लगभग दो साल क्रिकेट से दूर भी रहना पड़ा है, जो बहुत बड़ी सजा है."

बाजवा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आईसीसी उनकी बात पर विचार करेगा. हालांकि आईसीसी प्रमुख हारून लोर्गाट ने कहा है कि आमिर को अपने करियर को नए तरीके से शुरू करने पर विचार करना चाहिए, न कि पाबंदी घटाने के मुद्दे पर. लोर्गाट ने क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, "आईसीसी की मदद से उसे पढ़ाने की जरूरत है, ताकि वह दूसरों को पढ़ा सके. पहले हमें इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. उसके बाद कोई हमसे पूछ सकता है कि क्या हमें फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए." पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने आमिर के लिए पुनर्वास योजना का वादा किया है.

आमिर का कहना है कि वह बाजवा को अपने पिता की तरह मानता है. उसका कहना है, "मैंने हमेशा ऐसा माना है और आगे भी मानता रहूंगा. इस वक्त में जब मैं परेशानी में था, बहुत से लोगों ने साथ छोड़ दिया लेकिन वह मेरे साथ बने रहे." बाजवा के अकादमी में करीब पांच साल तक खेलने के दौरान ही आमिर को पाकिस्तान की अंडर 19 टीम में चुना गया.

इस बीच भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी आमिर की तारीफ की है, "आमिर एक शानदार खिलाड़ी हैं और जब उनकी पाबंदी की मीयाद खत्म हो जाएगी, तो मुझे उम्मीद है कि वह ग्राउंड पर लौट सकते हैं."

रिपोर्टः एपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें