1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आमेर मुझसे बेहतरः अकरम

१५ जुलाई २०१०

पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि युवा गेंदबाज मोहम्मद आमेर उनसे काफी बेहतर हैं. अकरम मानते हैं कि 18 साल की उम्र में वह जैसी गेंदबाजी करते थे, आमेर उससे कहीं अच्छी गेंदें फेंक रहे हैं.

अकरम की रायतस्वीर: AP

पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी मोहम्मद आमेर के शानदार टेस्ट प्रदर्शन के बाद अकरम ने ये बात कही है. आमेर वसीम अकरम की ही तरह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए हालांकि पाकिस्तान की धज्जियां उड़ गई लेकिन आमेर ने 72 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट चटकाए.

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में आमेर का खेल देख कर अकरम ने कहा, "लॉर्ड्स पर आमेर की बॉलिंग देखना बहुत रोमांचक था. वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उनकी गेंद में गति है, धार है और वो गेंद को दोनों तरफ स्विंग कर सकते हैं. ये उनके अच्छे भविष्य के संकेत हैं."

तस्वीर: AP

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरने के बाद आमेर ने शानदार प्रदर्शन किया है और तेजी से खेल में सुधार किया है. क्रिकेट का मक्का माने जाने वाले लॉर्ड्स पर उनका अच्छा प्रदर्शन इसकी एक और मिसाल है. मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ की कोशिशों से ऑस्ट्रेलिया की टीम को 253 पर रोका जा सका.

18 साल के आमेर की तेज़ गेंदों, स्विंग और उत्साह के कारण क्रिकेट के जानकार उनकी तुलना वसीम अकरम से करते हैं. लेकिन अकरम आमेर को खुद से कहीं बेहतर आंकते हैं. "18 साल की उम्र में वो मुझसे कहीं अच्छे हैं. आमेर की शुरुआत शानदार है और वह बहुत तेज़ी से सीखते हैं. इसलिए मुझे उनके बढ़िया गेंदबाज़ होने में कोई संदेह नहीं है."

वसीम अकरम ने अपने दूसरे ही टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 1984 में 10 विकेट लिए थे. अकरम कहते हैं, "मंगलवार को उन्हें बॉल फेंकता देख मैं बहुत रोमांचित हुआ. हर गेंद पूरी ताकत से फेंक रहे थे और दुनिया के बढ़िया बल्लेबाज़ों की मानों वे परीक्षा ले रहे थे."

अकरम ने आमेर को सलाह दी है कि वे स्टंप के नजदीक गेंदें डालें. "मैंने लॉर्ड्स में और ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले खेली हुई सीरीज में देखा कि वे स्टंप से काफी बाहर गेंद फेंकते हैं. इससे बॉल स्विंग हो कर अंदर आने में मदद मिलती होगी लेकिन धीमी विकटों पर ये काम नहीं करेगा. इसलिए उन्हें स्टंप्स के नजदीक गेंद फेंकनी चाहिए."

अकरम ने उन लोगों के संदेह को भी नकारा जो आमेर की कद काठी को कम बताते हैं. "कुछ लोग कहते हैं कि उनकी कद काठी तेज गेंदबाज़ों वाली नहीं है लेकिन वो अभी सिर्फ 18 साल के हैं. समय के साथ वह अपने शरीर को मांसपेशियों को और मजबूत बना सकते हैं. हाल के दिनों में मैं उससे नहीं मिला, लेकिन मुझे उनसे मिल कर बहुत खुशी होती है."

बुधवार को मैच रेफरी ने आमेर के बर्ताव पर चेतावनी दी थी. लॉर्ड्स पर विकेट की खुशी मनाते हुए आमेर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग से जा भिड़े थे.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें