1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आयटम गर्ल के जलवे बिखेरेंगी कैटरीना

७ फ़रवरी २०१०

बॉलीवुड की सबसे महंगी अदाकार मानी जाने वाली कैटरीना कैफ़ अब आयटम के गर्ल के रोल में दिखेंगी. फ़िल्म है 'तीस मार ख़ां'. इस फ़िल्म की निर्देशक फ़रहा अख़्तर हैं और निर्माता उनके पति शिरीष कुंदर हैं.

तस्वीर: AP

कैटरीना इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ होंगी. वह पहले 'नमस्ते लंदन', 'वेलकम', 'सिंह इज़ किंग' जैसी सुपर हिट फ़िल्मों और हाल ही में रिलीज़ हुई 'दे दना दन' में भी अक्षय के साथ मुख्य भूमिका में दिखीं हैं. 'तीस मार ख़ां' के निर्माता शिरीष कुंदर ने बताया, "हां, कैटरीना तीस मार ख़ां में आयटम गर्ल की भूमिका कर रही हैं, इसके अलावा मैं फ़िलहाल फ़िल्म में उनके कैरेक्टर के बारे में कुछ नहीं कह सकता."

कैटरीना के फ़िल्म करियर में पहली मौक़ा है जब वह आयटम गर्ल की भूमिका में आ रही हैं. अपनी पहली फ़िल्म 'बूम' में उन्होंने सुपर मॉडल की भूमिका निभाई थी और 'दे दना दन' में बेहद अमीर लड़की की. एक साधारण सी लड़की की भूमिका में वह 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में दिखाई दीं जबकि 'न्यू यॉर्क' में उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया जो शादीशुदा है और मां है. 'तीस मार ख़ां' फ़िल्म की कहानी कुंदर ने ही लिखी है.

यह पूछने पर कि क्या भूमिका मिलने में कैटरीना की ब्रिटिश पृष्ठभूमि का कोई रोल था, कुंदर का कहना है, "फ़िल्म में कैटरीना के चरित्र और साउथहॉल का कोई लेना देना नहीं है. बल्कि वह इस कैरेक्टर के लिए बिल्कुल ठीक बैठती है. हम उनकी तरह दिखने वाली लड़की को ढूंढ रहे थे और फिर अंततः हमने उन्हें ही चुना."

काबुल में डीवीडी की दुकान पर कैटरीना का फ़ोटोतस्वीर: AP

करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा ने कई बार फ़ैशन मॉडल की भूमिका निभाई है लेकिन आयटम गर्ल के कैरेक्टर में सभी कलाकार फ़िट नहीं बैठतीं.

24 दिसंबर को 'तीस मार ख़ां' को दुनिया भर में रिलीज़ किया जाएगा. कुंदर कहते हैं, "फ़राह और मैं इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए बहुत बेताब हैं. शूटिंग पहली मार्च से शुरू हो रही है. तीस मार ख़ां फ़रहा ख़ान की ओम शांति ओम, मैं हूं ना ब्रैंड की फ़िल्म होगी. तो आप जानते हैं कि फ़रहा की भाषा क्या है. उनकी फ़िल्में पूरी तरह से मसाला फ़िल्में हैं जो हर दर्शक के लिए है और तीस मार ख़ां भी ऐसी ही होगी. तो मुझे लगता है कि हमारा केस एकदम फ़िट है जहां वह निर्देशन संभाल रहीं हैं और मैं निर्माता के तौर पर हूं."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें