1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आरोश और वाइनलैंड को भौतिकी का नोबेल

९ अक्टूबर २०१२

2012 में भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार क्वांटम फिजिक्स में रिसर्च करने वाले फ्रांसीसी वैज्ञानिक सेर्ज आरोश और अमेरिका के डेविड वाइनलैंड को क्वांटम ऑप्टिक्स के लिए दिए जाने की घोषणा की गई है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

पकड़ में नहीं आने वाले क्वांटम पार्टिकल को नष्ट किए बिना उन्हें मापने की तकनीक बनाने के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा. विज्ञानी पहले इसे असंभव मानते थे.

पुरस्कार की घोषणा करते हुए रॉयल स्वीडिश अकादमी ने कहा कि उनकी तकनीक के जरिए नए तरीके के सुपर फास्ट कंप्यूटर बनाए जा सकेंगे, "नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने क्वांटम फिजिक्स में प्रयोगों का नया युग शुरू किया है उन्होंने बताया कि क्वांटम पार्टिकल को बिना नष्ट किए उनका निरीक्षण कैसे किया जा सकता है. शायद क्वांटम कंप्यूटर इस सदी में रोजमर्रा में वैसे ही आमूलचूल बदलाव कर देगा जैसे पिछली सदी में कंप्यूटर ने किया था."

आरोश और वाइनलैड के रिसर्च पर एक नजरतस्वीर: Getty Images/AFP

फ्रांस के वैज्ञानिक सर्ज आरोश ने पुरस्कार मिलने के बाद कहा, "इसे सच मानना मुश्किल है. मैं अपनी पत्नी के साथ घर जा रहा था. मैं बहुत खुश हुआ. यह शानदार है. पहले मैं अपने बच्चों को बताऊंगा और फिर अपने सबसे नजदीकी साथी को. मैंने उन्हें एसएमएस किया है. मुझे नहीं लगा था कि मुझे यह पुरस्कार मिलेगा. मैं खुद को दूसरे उम्मीदवारों की लाइन में पीछे देख रहा था. कई लोग हैं जो इस पुरस्कार का हक रखते हैं. यह बहुत अच्छा सरप्राइज था. घर पर शैंपेन ले कर फिर मैं प्रयोगशाला जाऊंगा."

रिपोर्टः आभा मोंढे (रॉयटर्स, एएफपी, डीपीए)

संपादनः

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें