1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आर्थिक नियम से ब्रैडमैन से बेहतर सचिन

२२ दिसम्बर २०११

भला क्रिकेट और इकोनॉमिक्स का क्या मेल? लेकिन क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सवाल का जवाब देने के लिए अर्थशास्त्र के नियमों का सहारा लिया गया है और ये नियम कहते हैं कि ब्रैडमैन नहीं, तेंदुलकर दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं.

सचिनः कम अंकों से आगेतस्वीर: picture alliance/dpa

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के जीते जी और उनके निधन के बाद भी क्रिकेट में सबसे बड़ा सवाल यही है कि सचिन तेंदुलकर बेहतर हैं या डोनाल्ड ब्रैडमैन. पहले मुर्गी या पहले अंडा जैसे इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे पाया. अब ऑस्ट्रेलिया के ही एक अर्थशास्त्री ने इकोनॉमिक्स के नियमों से रिसर्च करने के बाद साबित किया है कि सबसे बड़े बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने इस बारे में विस्तार से रिपोर्ट दी है. न्यूजीलैंड टेलीविजन की वेबसाइट टीवीएनजेड पर गोल्ड कोस्ट के ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर डॉक्टर निकोलस रोड्स के रिसर्च की जानकारी दी गई है. रोड्स ने कहा है कि अर्थशास्त्र के नियमों को लागू करने के बाद वह पुराने जमाने के क्रिकेटरों की बैटिंग का भी आकलन कर पाने में सफल हुए हैं.

मानो न मानो

उन्होंने कहा, "जिसे नहीं मानना है, वह न माने. आंकड़ों के लिहाज से दूसरे भी तरीके हैं, जिनमें हो सकता है कि नतीजे कुछ और आएं." डॉक्टर रोड्स ने कहा कि क्रिकेट से प्यार की वजह से ही वह अर्थशास्त्र के नियमों से रैंकिंग करने बैठ गए. हालांकि उन्होंने कहा कि वह इकोनॉमिक्स और क्रिकेट की "शादी" नहीं कराना चाहते.

डॉक्टर रोड्स ने साधारण नियम से रैंकिंग तय की. उन्होंने किसी बल्लेबाज के टेस्ट करियर में बनाए गए कुल रन से उस दौर के औसत क्रिकेटर के करियर का औसत स्कोर (बराबर पारियों में) घटा दिया. वह लगातार इस आंकड़े को अपडेट करते रहे और इस तरह सारिणी तैयार की. सचिन तेंदुलकर ने अब तक के 184 टेस्ट मैचों में 15,183 रन बनाए हैं और उनका औसत 56.02 है. 1989 में पहला टेस्ट खेलने वाले सचिन लगभग 22 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैं. दूसरी तरफ 1928 से 1948 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाए हैं और उनका औसत 99.94 है. 2001 में 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

ब्रैडमैनः सबसे महान क्रिकेटर?तस्वीर: picture-alliance / KPA/TopFoto

दिल से जुड़ा मुद्दा

ऑस्ट्रेलियाई अखबार द ऑस्ट्रेलियन ने डॉक्टर रोड्स के हवाले से लिखा है कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक भावनात्मक मुद्दा है और इस पर बहस भी होती रहेगी. उनके टॉप 10 में राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर भी हैं. रिसर्चर का कहना है कि ऐसा नहीं कि सचिन तेंदुलकर हमेशा के लिए पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं. हो सकता है कि जब तक वह रिटायर करें तब तक कई बार ब्रैडमैन के साथ उनका नंबर बदल जाए क्योंकि अभी वह बहुत ही कम अंतर से पहले नंबर पर हैं.

सचिन के अलावा दुनिया के सबसे सम्मानित क्रिकेटर ब्रैडमैन एक बार कह चुके हैं कि सचिन को बल्लेबाजी करते हुए देखने पर उन्हें लगता है कि वह उनकी तरह ही बैटिंग कर रहे हैं. डॉक्टर रोड्स कहते हैं कि अगर उनके पास इस बात की संभावना होती कि वह टाइम मशीन घुमा कर सचिन तेंदुलकर और डोनाल्ड ब्रैडमैन को एक ही टेस्ट में खेलते हुए देखें तो वह ब्रैडमैन का समर्थन करते.

उनकी रिसर्च में टॉप 10 खिलाड़ी इस तरह हैं:

1. सचिन तेंदुलकर (भारत)

2. डोनाल्ड ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

3. जैक कालिस (दक्षिण अफ्रीका)

4. राहुल द्रविड़ (भारत)

5. ब्रायन लारा (वेस्ट इंडीज)

6. सर गैरी सोबर्स (वेस्ट इंडीज)

7. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)

8. सुनील गावस्कर (भारत)

9. स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)

10. जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें