1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आर्मिनिया बीलेफ़ेल्डः स्टेडियम बना, पर खेल कैसे होगा

२२ जनवरी २००९

आर्मिनिया बीलेफ़ेल्ड नए बने स्टेडियम के साथ बुंडेसलीगा के दायरे में आया है और उसे इस बार अपने ही रेकार्ड का मुकाबला करना है – 1980 से 1985 तक वह बुंडेसलीगा में रहा.

तस्वीर: AP

छह साल तक पहली पांत में रहने के इस पुराने रेकार्ड को इस बार दोहराना है. कोच मिषाएल फ़्रोंटत्सेक को पूरा यकीन है. वे कहते हैं – इस बार भी हम लोग बने रहेंगे. कहना आसान है, लेकिन फ़ुटबॉल क्लब चलाने के लिए पैसे चाहिए, और आर्मिनिया की माली हालत दूसरे लीग से आने वाले क्लबों से भी बदतर है.

टीम के डेनिस ईलहॉफ़तस्वीर: AP

उम्मीदें स्ट्राइकर बेराट सादिक पर टिकी हैं. 21 साल का सादिक लाहटी के फ़ुटबॉल क्लब से आया है, उसके लिए 4 लाख यूरो खर्च करने पड़े हैं. 21 वर्षीय सादिक के लिए यह बुंडेसलीगा में खेलने का पहला मौक़ा होगा. उसे थोड़ा वक्त देना पड़ेगा – क्लब के मैनेजर डेटलेफ़ डाममायर कहते हैं. उनकी राय में हेड करने में माहिर सादिक टीम के स्ट्राइकरों की पांत में अच्छा योगदान देंगे.

बीलेफ़ेल्ड के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं 28 वर्षीय मिषाएल लामी, जिन्हें एम एस वी डुइसबुर्ग से लाया गया है. साढ़े चार लाख यूरो महंगे खिलाड़ी इससे पहले हालैंड के चोटी के क्लब आयाक्स ऐम्स्टरडम, आर के सी वालविक, ए ज़ेड आल्कमार, एफ़ सी उटरेष्ट और पी एस वी आइंडहोफ़ेन में खेल चुके हैं.

पुराने गोलकीपर माथियास हाइन सेंट पाउली जा चुके हैं, अब टीम के नंबर एक गोलकीपर हैं दक्षिण अफ़्रीका के रोवेन फ़ैर्नांदेज़. कोच का यह फ़ैसला बुरा नहीं है, पिछले साल फ़ैर्नांदेज़ ने 15 खेलों में से पाँच में कोई गोल नहीं होने दिया था.

टीम छोड़कर जाने वालों में शामिल हैं डाविड कोबिलिक, पेत्र गाब्रिएल, योर्ग बोएमें, उमुट कोसिन या टिम डान्नेबर्ग. भविष्य के लिए एक अच्छी बात यह है कि क्लब की गैर-पेशेवर टीम से दो युवा खिलाड़ी – माइक रोडेनबर्ग और त्स्लाटको जांजिच पेशेवर टीम में आ चुके हैं.

टीम अभी 14वें स्थान पर है. सिर्फ़ दो खेलों में उसकी जीत हुई है, लेकिन 8 ड्रॉ ने सांस लेने की मोहलत दी है. खतरा अभी टला नहीं है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें