1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आर्सेनल से हार कर खतरे में डॉर्टमुंड

७ नवम्बर २०१३

आर्सेनल ने पिछले साल के उपविजेता डॉर्टमुंड को शिकस्त देकर नॉकआउट दौर में उसका जोखिम बढ़ा दिया है. उधर एसी मिलान को शिकस्त दे कर बार्सिलोना अंतिम 16 में पहुंच गया, मेसी दो गोल के साथ फॉर्म में लौटे.

Fußball Champions League Gruppe F: Borussia Dortmund - FC Arsenal London am 06.11.2013 im BVB Stadion in Dortmund (Nordrhein-Westfalen). Arsenals Tomas Rosicky (M) kämpft gegen die Dortmunder Marcel Schmelzer (r) und Nuri Sahin um den Ball. Foto: Bernd Thissen/dpa
Champions League Borussia Dortmund - FC Arsenal Londonतस्वीर: picture-alliance/dpa

बार्सिलोना में मेसी ने 30वें मिनट में पेनल्टी के जरिए अपना पहला गोल किया. 24 सितंबर के बाद उनके बूट से निकला यह पहला गोल था. इसके 9 मिनट बाद ही सर्जियो बुसक्वेस्ट ने दूसरा गोल कर मेजबान टीम की बढ़त दोगुनी कर दी. बार्सिलोना के डिफेंडर गेरार्ड पिक्वे के अपने ही तरफ गोल करने से मेहमान टीम को थोड़ा फायदा हुआ लेकिन 83वें मिनट में मेसी एक बार फिर चमके और जीत का आखिरी स्कोर बदल गया.

एसी मिलान को 1 के मुकाबले 3 गोल से हरा कर बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के आखिरी 16 टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली है. ग्रुप एच में अब दूसरे नंबर के लिए एसी मिलान को आयक्स और सेल्टिक से जूझना होगा. उधर ऑस्ट्रिया वियना को 4-0 से हरा कर एटेलटिको मैड्रिड ने भी आगे का रास्ता साफ कर लिया. बार्सिलोना और एटलेटिको बायर्न म्यूनिख और मैनचेस्टर के साथ अब आखिरी 16 में हैं.

FC Barcelona - AC Milanतस्वीर: Lluis Gene/AFP/Getty Images

बुरा हाल रहा डॉर्टमुंड का, जिसे अपनी ही जमीन पर हार का मुंह देखना पड़ा. बुधवार को डॉर्टमुंड की जमीन पर हुए मुकाबले में इकलौता गोल एरोन रामजी ने किया. मैच के 62वें मिनट में आर्सेनल ने अपनी पहली कोशिश को ही गोल में बदला जो मैचजिताऊ साबित हुआ. इसके साथ ही घरेलू मैदान पर सात मैचों से अविजित युर्गेन क्लप की टीम चैम्पियंस ग्रुप एफ में तीसरे नंबर पर खिसक गई. चार मैच खेल कर उसने छह अंक हासिल किए हैं. आर्सेनल और नेपोली दोनों के 9-9 अंक हैं, जबकि मार्सेई नेपोली से 2-3 से हारने के बाद अंक हासिल नहीं कर सका. नेपोली के घर में डॉर्टमुंड उससे हार चुका है अब उसे मुकाबले में आगे बढ़ना है तो हर हाल में इतालवी क्लब को अपने घर में शिकस्त देनी होगी.

दो मैचों का निलंबन झेलने के बाद लौटे क्लप ने कहा, "हमारे पास अब भी दो मैच हैं और सब कुछ संभव है. हमने आज काफी कुछ बनाया और दूसरे हाफ में भी हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन उन्होंने मैच के पहले मौके में ही गोल कर दिया और हम वापसी नहीं कर सके. इस हार से बचा जा सकता था." रामजी के गोल से पहले डॉर्टमुंड के पास अच्छे मौके थे लेकिन एक बार मोर्चे पर आगे आ जाने के बाद आर्सेनल ज्यादा घातक बन गया. प्रीमियर लीग में आगे रही टीम ने सारे मैचों को मिला कर लगातार अविजित रहने का रिकॉर्ड इस जीत के साथ 15 तक पहुंचा दिया है. आर्सेनल के कोच आर्सेने वेनगर ने कहा, "डॉर्टमुंड पहले हाफ में अच्छी स्थिति में था लेकिन हमारे गोल के बाद हमें एक और गोल करना चाहिए था. एक बार जब हम आगे निकल जाते हैं तो हम पर दबाव नहीं रहता."

एनआर/एजेए (रॉयटर्स, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें