1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए एड मुहिम

२६ मई २०१०

हॉलीवुड एक्टर मिक रुरकी जल्द ही भारत में एक खास विज्ञापन मुहिम का हिस्सा बनेंगे. जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा की इस मुहिम में सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों की नसबंदी पर जोर दिया जाएगा.

ताकि कुत्ते रहें खुशहालतस्वीर: AP

पेटा ने अपने बयान में कहा है, "रूरकी को जब यह बात बताई गई कि भारत में कुत्तों और बिल्लियों की संख्या कितनी तेज़ी से बढ़ रही है, तो उन्होंने इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए हां कर दी. वह लोगों को इस बारे में जागरुक बनाना चाहते हैं." हिदीं और अंग्रेजी में एक साथ चलाई जाने वाली इस विज्ञापन मुहिम में रूरकी काले चश्मे पहने हुए और अपने कुत्ते 'जौज़' के साथ दिखेंगे.

रूस में भी दिख जाते हैं आवारा कुत्तेतस्वीर: RIA Novosti

ढाई करोड़ आवारा कुत्ते

पेटा के बयान के अनुसार भारत में करीब ढाई करोड़ लावारिस कुत्ते हैं और इनके साथ बेहद बुरा बर्ताव किया जाता है. कई तो वाहनों के नीचे कुचले जाते हैं या भूख से मर जाते हैं. इसलिए इनकी संख्या पर काबू पाने की ज़रुरत है. इस विज्ञापन में लोगों से कुछ इस तरह अपील की जाएगी, "जितने ज्यादा पिल्ले पैदा होंगे, उतने ही कुत्ते बेघर होंगे क्योंकि उन सभी के रहने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है."

भारत में इस मुहिम की संयोजक माधुरी देशमुख लोगों को सलाह देते हुए कहती है, "अगर आप अपने घर में कुत्ता या बिल्ली लाने की सोच रहे हैं तो खरीदिए मत, बल्कि लावारिस जानवरों को गोद लीजिए. मिकी रूरकी के साथ इस अभियान से हम लोगों से यही अपील करना चाहते हैं कि सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों की नसबंदी में मदद करें."

बड़ी हस्तियों का साथ

पेटा जानवरों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए अलग अलग अभियान चलाता रहता है, जिनमें नामी गिरामी हस्तियां हिस्सा लेती रही हैं. पेटा की ताजा मुहिम का हिस्सा बनने वाले रुरकी 'द रेस्टलर' के लिए बेहतरीन अदाकार का ऑस्कर जीत चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई 'आयरन मैन2' में भी उन्हें देखा जा सकता है. पहले भी कई बड़ी हस्तियों को पेटा की मुहिम में जानवरों के लिबास में भी देखा गया है. भारत में राखी सावंत और शिल्पा शेट्टी को शेर के लिबास में देखा जा चुका है. वहीं जॉन अब्राहम, रवीना टंडन, ईशा कोपिकर, महिमा चौधरी और अनिल कुंबले भी कई विज्ञापनों में दिखे हैं.

मलेशिया में मॉडल अंबर चिन दिखीं शेर के रूप मेंतस्वीर: AP

विश्व भर में पेटा के लगभग 20 लाख सदस्य हैं और वह अपने को विश्व का सबसे बड़ा पशु अधिकार संगठन बताता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें