आसिफ की पूर्व प्रेमिका से पूछताछ
१ सितम्बर २०१०पाकिस्तान की टीवी पर प्रसारित खबरों में कहा गया है कि आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी और सुरक्षा यूनिट में शामिल रजा हसन पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही वह फिक्सिंग के आरोपों में घिरे मोहम्मद आसिफ की पूर्व प्रेमिका वीना मलिक से भी जानकारी जुटाएंगे. एक टीवी चैनल के मुताबिक, "रजा हसन फिल्म अभिनेत्री और मॉडल वीना मलिक से भी पूछताछ करेंगे, जो पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की प्रेमिका रह चुकी हैं."
वीना मलिक ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि उनके पास आसिफ और एक भारतीय सट्टेबाज के बीच साठगांठ के सबूत हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सिडनी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट मैच फिक्स था. वीना मलिक का दावा है कि उन्हें यह बात खुद आसिफ ने बताई. वह खुद भी इस भारतीय सट्टेबाज से मिल चुकी हैं.
उधर ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर शेन वाटसन ने पाकिस्तान इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले पर आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी यूनिट को आड़े हाथों लिया है. वाटसन का कहना है कि फिक्सिंग के जिस मामले का भंड़ाफोड़ एक अखबार कर रहा है, यह काम भ्रष्टाचार विरोधी यूनिट को करना चाहिए था. वाटसन कह चुके हैं कि पिछले साल एशेज सीरीज के दौरान एक भारतीय सट्टेबाज ने उनसे भी संपर्क किया था.
सिडनी में वाटसन ने कहा, "आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी यूनिट कुछ नहीं कर रही है. यह काम आईसीसी का है कि वह इस तरह के मामलों की तह तक जाए. हो सकता है कि वे तह तक जाना ही नहीं चाहते हों, क्योंकि क्या पता फिर मामला काबू से ही बाहर हो जाए." वाट्सन का कहना है कि आईसीसी ने अगर जल्द से जल्द कदम नहीं उठाए तो क्रिकेट की विश्वसनीयता हमेशा के लिए खो जाएगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ए जमाल