1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आ रही हैं कार्ला ब्रूनी की अनौपचारिक जीवनी

१८ सितम्बर २०१०

प्रेमी प्रसिद्ध रॉकस्टार तो पति एक परमाणु सत्ता का राष्ट्रपति - भूतपूर्व मॉडल और फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी-सारकोजी पर अगले सप्ताह दो दो किताबें प्रकाशित हो रही हैं.

तस्वीर: AP

किताब के बाजार में आने से पहलेअफवाहों का बाजार गर्म है. फ्रांसीसी मीडिया का कहना है कि संदिग्ध रूप से राष्ट्रपति कार्यालय ने उनमें से एक किताब के प्रकाशन को रुकवाने की कोशिश की है. एक किताब की लेखिका बेसमा लाहौरी कार्ला ब्रूनी से कभी नहीं मिली हैं, लेकिन उनके इर्द गिर्द के काफी लोगों से बात की है. चटपटी खबरों के भूखे पाठकों को "कार्ला - ए सीक्रेट लाइफ " नामक इस किताब से इटैलियन मूल की कार्ला ब्रूनी के प्रेम प्रसंगों की अंदरूनी जानकारी मिलेगी जिसमें उन्हें शेरनी और महिला डॉन खुआन दिखाया गया है.

तस्वीर: AP

राष्ट्रपति की पत्नी पर प्रकाशित होने वाली दूसरी किताब में भी कम सनसनीखेज बातें नहीं हैं. "कार्ला एंड द एम्बिसियस वन्स" नाम के इस किताब के लेखकों का दावा है कि अमेरिकी फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने कार्ला ब्रूनी से बात में व्हाइट हाउस में अपनी जिंदगी को नरक की संज्ञा दी. फर्स्ट लेडी की प्रवक्ता ने इसका खंडन किया है, और वाशिंगटन में फ्रांसीसी दूतावास ने भी इसका खंडन किया है. लेकिन सहलेखक इव देराई अपने स्रोत का बचाव कर रहे हैं और किताब के लिए पूरी जिम्मेदारी ले रहे हैं.

जो सारकोजी दंपत्ति के बारे में अधिक जानकारी चाहता है , उसे इन किताबों से बहुत कुछ मिलेगा. सारकोजी परिवार के अज्ञात पहलुओं और फ्रांस के राजनीतिक जीवन की जानकारियां मिलेंगी. नहीं तो कौन सोच सकता है कि राष्ट्रपति दम्पत्ति सप्ताह में औसत चार फिल्में देखता है. या फिर यह कि कार्ला के पूर्व प्रेमियों को अभी भी साथ मिलकर खाने या छुट्टियां बिताने के लिए आमंत्रित किया जाता है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

लेखिका लाहौरी के अनुसार कार्ला ने सारकोजी से मिलने से पहले कहा, "मैं नहीं समझ सकती कि किस तरह लो ग तीन साल से ज्यादा एक ही व्यक्ति के साथ रह सकते हैं." अगले साल फरवरी में दोनों की शादी की तीसरी सालगिरह है. इस बीच कहते हैं कि कार्ला ब्रूनी शायद ही एक वाक्य बोलती है जिसमें मोमारी शब्द न आता हो जिसका अर्थ मेरे पति है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: निखिल रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें