1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लिश प्रीमियर लीग के कोच बनना चाहते हैं मैराडोना

३० अक्टूबर २०१०

फुटबॉल के जादूगर और अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी डिएगो मैराडोना फिर से कोचिंग की तैयारियों में जुट गए हैं. आज मैराडोना का 50वां जन्मदिन है. मैराडोना को उम्मीद है कि उन्हें तोहफे में कोच का पद एक बार फिर मिलेगा.

तस्वीर: picture alliance/dpa

2010 के फुटबॉल वर्ल्ड कप में अपनी टीम अर्जेंटीना को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने वाले मैराडोना अब विश्व कप के दुखद स्वप्न से उबरते दिखाई पड़ रहे हैं. अर्जेंटीना के कोच के पद से हटाए जाने के बाद वह इंग्लिश प्रीमियर लीग की तरफ नजरें गड़ाए बैठे हैं.

तस्वीर: AP

शुक्रवार को उन्होंने कहा, ''हां मुझे इंग्लिश प्रीमियर लीग की कोचिंग करने के खुशी होगी. लीग में बहुत अच्छी टीमें हैं और उनमें कुछ नायाब खिलाड़ी है.'' जीवन का 50 वां वसंत देखने वाले फुटबॉल जगत के इस महान खिलाड़ी ने कहा कि कुछ टीमों से साथ उनकी बातचीत चल रही है, हालांकि अब तक कोई ठोस आधार नहीं बन सका है.

बतौर कोच मैराडोना का रिकॉर्ड बहुत ज्यादा चमकीला नहीं रहा है. वर्ल्ड कप से पहले उन्हें अर्जेंटीना का कोच बनाया गया था. खुद मैराडोना भी कह रहे थे कि मैसी के साथ उनका मैजिक ऐसा चलेगा कि विश्व कप अर्जेंटीना की झोली में आएगा. लेकिन क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने मैराडोना की टीम को 4-0 से रौंद दिया. इसके बाद देश वापस पहुंचे मैराडोना से कोच की जिम्मेदारी भी छीन ली गई.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें