1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड की स्वीडन, फ्रांस की यूक्रेन पर जीत

१६ जून २०१२

इंग्लैंड और स्वीडन का मैच जो शुरूआत में तो बहुत ही ढीला रहा लेकिन सेकंड हाफ में तो यह जबरदस्त रोमांचक बन गया. वहीं ग्रुप डी के दूसरे मैच में फ्रांस ने यूक्रेन पर जीत दर्ज की.

तस्वीर: Getty Images

शुक्रवार की रात कीव में हुए इंग्लैंड स्वीडन के मैच का पहला हाफ तो बहुत ही ढ़ीला रहा और रोमांच का धमाका हुआ दूसरे हाफ में. इंग्लैंड ने 23वें मिनट ही बढ़त हालिस कर ली. एंडी कैरोल ने हेडर से शानदार गोल दागा.

इंग्लैंड की टीम ने काफी मेहनत के साथ यह मैच जीता और स्वीडन को 3-2 से हराया. इंग्लैंड के कोच रॉय होजसन ने कहा, "आगे के दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं और निश्चित ही इस मैच में थियो का प्रदर्शन जबरदस्त था. एक विकल्प के तौर पर मैदान में आना और फिर ऐसा शानदार गोल कर जीत पक्की करना."

डैनियल वेलबैक ने की इंग्लैंड की जीत पक्कीतस्वीर: Reuters

बराबरी पर इंग्लैंड और फ्रांस

ग्रुप डी में अब इंग्लैंड और फ्रांस बराबरी पर हैं. तीसरे नंबर पर तीन अंकों के साथ यूक्रेन है. स्वीडन यूरो कप से बाहर हो गया है. मंगलवार को डोनेट्स्क में होने वाले मैच में फ्रांस अगर यूक्रेन के साथ ड्रॉ भी करता है तो वह अगले दौर में पहुंच जाएगा. रविवार को फ्रांस ने यूक्रेन को 2-0 से हरा दिया था.

अगर 10 मिनट छोड़ दिए जाएं जिसमें इंग्लैंड का डिफेंस थोड़ा गच्चा खा गया और स्वीडन को दो गोल दे गया तो कुल मिला कर इंग्लैंड ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. वॉलकॉट ने अपने पहले बड़े मैच में खेलते हुए खेल का रुख ही बदल दिया. खेल खत्म होने के 12 मिनट पहले डैनी वेलबेक ने एड़ी से गेंद को छुआ और गेंद उनकी पीठ पीछे गोल में चली गई.

फ्रांस यूक्रेनतस्वीर: Reuters

साफ तरीके से 4-4-2 के कॉम्बिनेशन में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया. जबकि स्वीडन ज्लाटान इब्राहिमोविच जरा आक्रामकता नहीं दिखा सके. सेकंड हाफ में इंग्लैंड का डिफेंस ढीला हो गया और स्वीडन को दो गोल करने के मौके मिल गए. दो झटके खाकर इंग्लैंड की टीम तेजी से खेल में लौटी और स्वीडन की बढ़त को बराबर कर दिया.

उधर यूक्रेन और फ्रांस के बीच मैच बारिश के कारण काफी समय तक रोकना पड़ा. फ्रांस की टीम यूक्रेन पर भारी पड़ी. 2-0 से यूक्रेन को हराया. यूक्रेन के कुल तीन अंक हैं.

एएम/आईबी (रॉयटर्स एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें