1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 181 रन से हराया

१६ मार्च २०१०

ग्रेम स्वैन की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 181 रन से पराजित कर दिया. स्वैन ने मैच में 10 विकेट लिए. हालांकि जुनैद सिद्दीक़ ने बेहतरीन सेंचुरी जमाई पर यह किसी काम न आ सकी.

स्वैन ने लिए 10 विकेटतस्वीर: AP

बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 513 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लक्ष्य तो कभी हासिल होता नहीं दिखा लेकिन पांचवें और आख़िरी दिन मेज़बान टीम के बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को ख़ूब परेशान किया. ख़ास तौर पर जुनैद और मुशफ़िक़ुर रहीम ने. रहीम ने 95 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन रनों का पहाड़ बहुत बड़ा था.

इंग्लैंड के ऑफ़ स्पिनर ग्रेम स्वैन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए और दूसरी पारी में भी उन्होंने 127 रन देकर पांच विकेट झटके. इस तरह चटगांव में खेले गए पहले मैच में स्वैन ने 10 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी. लगातार दो सत्र तक इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को सफलता नहीं मिली. लेकिन पांचवें दिन लंच के बाद स्वैन ने अपने चार ओवर के स्पेल में जम कर खेल रहे रहीम और सिद्दीक़ को आउट कर दिया.

बांग्लादेश का स्कोर जब पांच विकेट पर 110 रन था, तब रहीम बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने सिद्दीक़ के साथ मिल कर छठे विकेट की साझीदारी में 167 रन जोड़े. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद बांग्लादेश की पारी सिर्फ़ 10 मिनट और चल पाई.

ग्रेम स्वैन को मैन ऑफ़ द मैच आंका गया और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में एलेस्टर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम 1-0 से आगे हो गई.

रिपोर्टः एएफ़पी/ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें