1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड में पीटरसन की जगह ओविन मॉर्गन

७ मार्च २०११

इंग्लैंड के केविन पीटरसन के क्रिकेट वर्ल्ड कप से अचानक बाहर होने के बाद आयरिश मूल के खिलाड़ी ओविन मॉर्गन को टीम में शामिल किया गया है. केविन पीटरसन का तुरंत हार्निया ऑपरेशन होना है. इस कारण वह इंग्लैड लौट गए हैं.

ओविन मॉर्गन (बांए से दूसरे)तस्वीर: AP

पीटरसन की जगह अब टीम में ओविन मॉर्गन होंगे. उन्हें मध्यक्रम का काफी मजबूत बल्लेबाज माना जाता है. पिछले महीने ऊंगली के टूट जाने के कारण वह टीम में शामिल नहीं हो सके. इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता ने बताया, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अगले 48 घंटों में मॉर्गन आ जाएं ताकि वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेल सकें.

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच इस शुक्रवार को मैच होना है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ट ने शनिवार को एक बयान जारी किया कि पीटरसन को हार्निया की परेशानी हो रही है लेकिन टीम के डॉक्टर इसे वर्ल्ड कप के दौरान संभाल लेंगे.

लेकिन सोमवार सुबह केविन पीटरसन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज की पुष्टि कर रहा हूं. मैं आज रात घर लौट रहा हूं. वर्ल्ड कप और आईपीएल से बाहर. बुरी तरह दुखी. चोट का आप कुछ नहीं कर सकते. भारत छोड़ कर जाना बुरा लग रहा है. यहां के लोग और उनकी आवभगत अच्छी लगती है." पीटरसन ने अगले दो शब्द हिंदी में लिखे. 'अलविदा दोस्तों'.

रिपोर्टः एजेंसियां आभा एम

संपादनः उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें